Showing posts from 2022

महिला दल ने कई को वूमेन आईकान सिमिति के तहत किया चयनित। बेनीगंज/हरदोई_क्षेत्र के उमरारी गांव में महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित राष्ट्रीय महिला दल कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश अवस्थी की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जागरूक महिलाओं को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय महिला दल समिति की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिभा शाही ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया इन दिनों शहरों में संसाधनों की कमी नहीं है वहां महिलाएं अधिकतर आत्मनिर्भर एवं जागरूक है। ग्रामीण स्तर पर आज भी महिलाएं काफी पीछे हैं। जिसके तहत हमारी समिति का उद्देश्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूक महिलाओं को आगे बढ़ना। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज प्रसाद के दिशा-निर्देशन में जनपदों एवं ग्रामीण स्तरों पर जाकर कार्यक्रम करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो महिलाएं घर के कार्य के अलावा समाज में कुछ अलग करना चाहती हैं ऐसी जागरूक महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनका चयन कर समाज में उनको आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। महिलाएं हमारे देश की रीड की हड्डी है। आज के कार्यक्रम में आशाओं,आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकत्रीयों व संभ्रांत महिलाओं से संवाद स्थापित किया। जिसमें से तीन महिलाओं को यूपी वूमेन आईकान के तहत चयन किया गया है जिसमें प्रथम वरीयता महिला ग्राम प्रधान मुन्नी देवी द्वितीय मिस हरदोई नेहा व तीसरे स्थान पर समाज सेविका रामशांति का चयन किया गया है। लखनऊ में बड़े स्तर का कार्यक्रम होगा जिसमें इन महिलाओं को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। जिससे महिलाओं में एक अलग से अलख जगेगी। राष्ट्रीय महिला दल की प्रदेश अध्यक्ष रीता सिंह ने कार्यक्रम में शामिल महिला पुरुषों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा समाज की महिलाएं आगे बढ़े। राष्ट्रीय महिला दल की संस्थापक महासचिव विनीता श्रीवास्तव के अनुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं से जो महिलाएं दूर है उनको योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित मुन्नी देवी, राम शांति, शिल्पी गौतम राष्ट्रीय महिला दल यूपी वूमन आई कान आदि के प्रमाण पत्र पाकर चेहरे खिल उठे। समित की ओर से मुकेश अवस्थी महेंद्र प्रताप सिंह रानू वा मोनू सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे। 👆👆👆👆👆👆👆👆 🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤 न्यूज रिपोर्ट = पुनीत मिश्रा। जिला ब्यूरो चीफ = शिवम कुमार अस्थाना

महिला दल ने कई को वूमेन आईकान सिमिति के तहत किया चयनित बेनीगंज/हरदो…

अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई मे रिपोर्ट पुनीत मिश्रा चबूतरे तुड़वाये पर कोई बात नहीं साहब अच्छे थेबेनीगंज/हरदोई_नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके गैर जनपद हुए स्थानांतरण पर शुक्रवार को पंचायत कार्यालय में तमाम सदस्यों व चेयरमैन की मौजूदगी में उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी। बताते चलें कि अपनी पहली पोस्टिंग पर बेनीगंज नगर पंचायत में कुशलतापूर्वक पांच वर्ष पूर्ण कर गत दिनों उनका स्थानांतरण सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज के लिए हुआ था। सभी ने बीते कार्यकाल के बारे में पूछते हुए कैसा महसूस करने की बात कही जिस पर उन्होंने कहा कि पहली पोस्टिंग के साथ आप सभी का सहयोग और प्यार मिला जिसका मैं सदैव आभारी रहूंगा। इस प्रेम सहयोग को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। विदाई कार्यक्रम पश्चात कुछ नगर वासियों ने कहा चबूतरे तुड़वाये पर कोई बात नहीं साहब अच्छे थे। शासन की मंशानुरूप कुछ माह पूर्व ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर में लोगों के बढ़े हुए चबूतरों को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान सभी ने अधिशासी अधिकारी को माल्यार्पण करते हुए उन्हें तिलक कर कई प्रकार के उपहार भेंट किए। चलते चलते उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। उनके बिदाई समारोह के मौके पर चेयरमैन सुशीला वैश्य, पूर्व भाजपा जिला मंत्री रोहित वैश्य,भाजपा नेता स्वरूप नारायण अस्थाना,चेयरमैन पति राकेश वैश्य, सभासद राजेश चौधरी,बहादुर,सभासद बद्री विशाल गुप्ता,डिम्पल तिवारी,श्रीनिवास गुप्ता,मन्नीलाल, सभासद मोनू ,अशोक वर्मा अभिमन्यु वैश्य वा नामित सभासद योगेश अस्थाना,लिपिक कामरान अंसारी, मिलन त्रिपाठी समेत समस्त स्टाफ कर्मचारी व स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। 👆👆👆👆👆👆👆👆 न्यूज यूज रिपोर्ट न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा ब्यूरो चीफ शिवम कुमार अस्थाना

अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई पूस्प वर्षा में किया गया स…

विकलांग दिवस पर कप्तान से गिडगिडाया विकलांग,थाने पर दी तहरीर साहब नहीं हुई कार्यवाहीकप्तान ने दिलाया उचित कार्यवाही का भरोसा बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के अटिया गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र पंचम मोर्य ने सदर तहसील सभागार में उपस्थित पुलिस कप्तान को रो रोकर बताते हुए कहा कि मेरे ही गांव का निवासी मुन्ना कश्यप व छुन्ना पुत्र राजाराम कश्यप आए दिन शराब पीकर मेरे दरवाजे पर आकर मुझे कमजोर व विकलांग जानकर अपनी जबरदस्ती दिखाते हुए मुझसे व मेरे परिजनों से गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा करता है जिससे मेरा वह मेरे परिजनों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है।बीते दिनांक 23/11/22 को शाम करीब 6 बजे उपरोक्त मुन्ना मेरे दरवाजे पर शराब पीकर हाथ में धारदार लोहे का बांका लेकर मुझे व मेरे परिजनों को गंदी गंदी गालियां देते हुए लहरा कर मारने पर आमादा हो गया।जिसे उसकी मां ने समझा बुझा कर शांत कराया। उसने कहा उक्त घटना का वीडियो भी मेरे पास उपलब्ध है।उसी दौरान मेरा भतीजा विनोद पुत्र राम लखन मौर्य मौके पर आकर मुझे बचाने लगे तो मेरे भतीजे को भी मारा-पीटा जिसके संबंध में कोतवाली बेनीगंज पर शिकायती पत्र मेरे द्वारा दिया गया था पर स्थानीय पुलिस द्वारा मेरे ही भतीजे विनय कुमार विनोद कुमार पुत्र गण राम लखन वा गांव के बुद्धा पुत्र पहलू आदि का शांति भंग के तहत् कार्यवाही कर दी गई।जबकि दबंग किस्म के विपछी मुन्ना वा उसके भाई छुन्ना पर अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे पूरे परिवार में भय का माहौल व्याप्त है। विश्व विकलांग दिवस पर विकलांग की पीड़ा सुन पुलिस कप्तान ने पीड़ित अशोक को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए संबंधित को निर्देशित किया।न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी न्यूज रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना

विकलांग दिवस पर कप्तान से गिडगिडाया विकलांग,थाने पर दी तहरीर साहब नहीं हुई कार्…

कस्बे के मुख्य मार्ग पर गौवंश, मचा कौतूहलबेनीगंज/हरदोई_नगर क्षेत्र में आवारा गौवंशों से आजिज किसानों ने निजात हेतु उन्हें मुख्य सड़क मार्ग से कान्हा गौशाला ले जाने का मार्ग इख्तियार किया तो भीड़ भरे बस स्टॉप पर गहमा गहमी मच गई छोटे बड़े वाहन चालक किनारा पकड़ने लगे। हू हल्ला के बीच नगर क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों के आसपास आवारा घूम रहे गौवंशों को इकट्ठा करते हुए कस्बे के कान्हा गौशाला ले जाने का प्रयास तो खूब किया पर कस्बे में पहुंचते ही गौवंश विकराल रूप में दिखे। गलियों में भाग रहें गौवंशो से जान बचाकर लोग भागते रहे। बड़ी संख्या में किसान भी उन्हें एकत्रित कर गंतव्य तक ले जाने का प्रयास करते रहे पर असफल रहे। संडीला सड़क मार्ग के लालपुर बेलहेया गांव से शुरु हुआ आभियान रेलवे फाटक तक ना पहुंच सका जबकि कान्हा गौशाला की दूरी महज 300 मीटर ही शेष थी। मायूस किसानो को पुनः अपने खेतों की ओर लौटना पड़ा। = / न्यूज रिपोर्ट बेनीगंज / = रिपोर्ट = पुनीत मिश्रा जी बेनीगंज हरदोई

कस्बे के मुख्य मार्ग पर गौवंश, मचा कौतूहल बेनीगंज/हरदोई_नगर क्षेत्र…

क्राइम खुलासा न्यूज रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना

आपके संपर्क क्षेत्र में अगर कोई अनुसूचित जाति /एस.सी. वर्ग के बच्चे हो जो डी फा…

महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपथाने पर नहीं हुई सुनवाई तो एसपी की चौखट कटकाई।टडियावां,हरदोई। जन्मदिन की दावत में घर से शामिल होने लखनऊ गई महिला एक युवक के साथ फरार हो गई। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी शिवानी अपनी भतीजी के जन्मदिन की दावत में शामिल होने के लिए लखनऊ गई थी। जहां पर क्षेत्र के निवासी धर्मेन्द्र ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसे भगा ले गया है। पीडित के काफी तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चला है। उसने संबंधित थाने पर 23 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी वहां पर सुनवाई ना होने पर। पुलिस अधीक्षक से कार्रवाही की मांग की है।

महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो एसपी की चौ…

****🙏विनम्र अपील🙏**** आप सभी से विनम्र निवेदन है कि संडीला नगर पालिका परिषद वार्ड नं- 9 ( बाबा हजारा कॉलोनी,अशराफ टोला दक्षिणी) से सभासद पद के प्रत्याशी अजय द्विवेदी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं🙏🙏कुछ प्राथमिकताए (वादे)...१- वार्ड का विकास सेक्टर की तर्ज पर होगा२-पानी की टंकी पार्क सामुदायिक भवन आदि का निर्माण कराया जाएगा ३-उन्नाव रोड से बांगरमऊ रोड नई तहसील हरदोई रोड होते हुए नज्जू खान फाटक बाईपास तक नहर के किनारे संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा जिससे संडीला में चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके ४-गलियों में पक्की नाली और सड़कें बनवाई जाएंगे जिसमें पानी निकास के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी (जिससे बदबूदार जलभराव और जानलेवा बीमारियों से मुक्ति मिल सक)५-हरदोई रोड पर डिवाइडर नई मंडी पुलिया तक बनेगा जिस पर लाइटें लगवाई जाएंगी ६-संडीला रेलवे केबिन के पास और बरौनी रोड क्रॉसिंग पर अंडरपास (U shape) के निर्माण के लिए संघर्ष किया जाएगा जिससे दोपहिया,पैदल यात्री और छोटे वाहन बिना किसी रूकावट के आ जा सके ८-घर घर पानी और लाइट पहुंचाने की प्राथमिकता रहेगी ९-सारे बस अड्डो पर यात्रियों को बैठने के

****🙏विनम्र अपील🙏****  आप सभी से विनम्र निवेदन है कि संडीला नगर पालिका परिषद …

पब्लिक केयर क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट - संदीप कुमार जीतू  मितौली खीरी । फत्तेपुर में अजबापुर ऑफिस…

👆👆👆👆👆👆👆जनपद बहराइच अन्तर्गत नगर क्षेत्र में पुलिस बिभाग एवं आबकारी बिभाग की मिलीभगत से गुरुनानक चौक पर भांग की आड़़ में खुलेआम दुकान पर खुलेआम बिक रहा चिप्पड़ व गांजा

👆👆👆👆👆👆👆जनपद बहराइच अन्तर्गत नगर क्षेत्र में यह ब्यक्ति पुलिस…

कटरा बाजार में थाने के सामने खुलेआम नियम विरुद्ध संचालित हो रहा डायग्नोस्टिक सेंटरझोलाछाप डॉक्टर व अवैध मेडिकल स्टोर वालों का बोलबाला, जनता से खुलेआम हो रही लूट खसोट, प्रशासन मौन

कटरा बाजार में थाने के सामने खुलेआम नियम विरुद्ध संचालित हो रहा डाय…

*कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, नकली परिचय पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी व ठगी के 9000रू0 बरामद-*

*सराहनीय कार्य* *प्रेस नोट* *मीडिया सेल, जनपद गोण्डा* *दिनांक 24.08.2022* …

*क्राइम खुलासा न्यूज के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोंडा से शिकायत थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मंडिया चौराहा के पास 3 ट्रक प्रतिबंधित सागौन की लकड़ी मौजूद पत्रकार द्वारा सूचना दिए जाने पर भी वन विभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही*

*क्राइम खुलासा न्यूज के संपादक जितेंद्र तिवारी ने की जिलाधिकारी एवं…

प्रगतिशील कृषक श्री रामफेर पांडे निदेशक त्रिलोकीनाथ एग्री प्रोड्ययूशर कम्पनी लिमिटेड बेलभरिया बहराइच ने दिनेश प्रताप सिंह उद्यान मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मुलाकात कर मधुमक्खी पालक किसानों द्वारा उत्पादित कच्ची शहद को प्रोसेस करने हेतु प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराने की मांग की

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच बहराइच उत्तर प्रदेश आज दिनांक 18/08/2022 को …

*समाज कल्याण विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार,समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ कर्मचारियों द्वारा बगैर ड्यूटी के ही प्राप्त किया जा रहा बेतन*

*समाज कल्याण विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार,समाज कल्याण विभाग के अधिक…

फल और सूखी सब्जी के लिए तरस रही राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया में पढ़ने वाली बच्चियां

फल और सूखी सब्जी के लिए तरस रही राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी र…

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया में पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर जी ने किया वृक्षारोपण

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया में पहुंचे जिला समाज कल्या…

बाइक से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट-संदीप कुमार जीतू मितौली खीरी। आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर…

सजने लगी मिलावटी मिठाइयों की दुकान बिकवाने में बहराइच के खाद्य विभाग का संरक्षण

सजने लगी मिलावटी मिठाइयों की दुकान बिकवाने में बहराइच के खाद्य विभा…

गाय भैंस का मांस काट रहे मौलाना सहित चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में गाय भैंस का मांस काट रहे मौलाना…

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय बभनी रिसिया की व्यवस्थाओं को लेकर श्री मान जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराते हुए दोषियों पर की कार्यवाही की मांग।

सेवा मे 1-श्रीमान जिला अधिकारी जनपद-बहराइच उ.प्र. 2-श्रीमान मुख्य व…

मितौली से 10वीं कांवर यात्रा हुई रवाना

रिपोर्ट- संदीप कुमार जीतू मितौली खीरी । शनिवार को विधाय…

भा. रा.पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बने जीतेंद्र कुमार तिवारी- एक माह के भीतर प्रदेश कार्यकारणी बनाने के दिए निर्देश

- भा. रा.पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प…

पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का गुड़गांव के मेदान्ता हॉस्पिटल में निधन हो गया है

पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्न…

रेहरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चलता है अवैध गाँजे का गोरखधंधा

थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चलता है अवैध गाँजे का ग…

*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, 24 घंटे के अन्दर बालिका की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 06 नफर अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया*

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.06.2022* *थाना कोतवाली सदर पुलिस द्व…

किशोरी के रेप के बाद हत्या करने की घटना का खीरी पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

क्राइम खुलासा रिपोर्ट- संदीप कुमार जीतू 24 घंटे के अन्दर बालिका की …

राजकीय आश्रम पद्धति बिद्यालय बभनी रिसिया में प्रबेश परीक्षा से लेकर जारी की गई सूची में किया गया भारी खेल

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ 28जून2022 बहराइच ------------------------------…

*गाजियाबाद के थाना कविनगर इन्स्पेक्टर आनंदप्रकाश मिश्रा व दरोगा इच्छाराम को किया गया निलम्बित*

*ब्रेकिंग-न्यूज़* *गाजियाबाद के थाना कविनगर इन्स्पेक्टर आनंदप्रकाश म…

ना समीक्षा से ना परिक्षा से ईश्वर मिलते हैं तो प्रतिक्षा से

ना समीक्षा से न परीक्षा से ईश्वर मिलते हैं तो बस प्रतीक्षा से-अवधेश…

जेसीबी मशीन से कराया जा रहा कार्य, मनरेगा मजदूर मारे मारे फिर रहेतालाब की खुदाई के आड़ में मिट्टी बेच रहे ग्राम प्रधान, ग्रामीणों का आरोप

जेसीबी मशीन से कराया जा रहा कार्य, मनरेगा मजदूर मारे मारे फिर रहे तालाब की खुदा…

पैथोलॉजी क्या हुआ भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट-संदीप कुमार जीतू मितौली खीरी। लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर मि…

वन विभाग व पुलिस विभाग की कार्यशैली से वन माफियाओं के हौसले बुलंद नियम विरुद्ध चला रहे हरे पेड़ों पर आरा

*ब्रेकिंग न्यूज बहराइच उत्तर प्रदेश*     खबर उत्तर प्रदेश के अंतर्ग…

नुक्कड़ नाटक के द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया

संवाददाता-संदीप कुमार जीतू नुक्कड़ नाटक से सरकार की जनकल्याणकारी यो…

बाबू बालेश्वर की 35वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई संदीप कुमार जीतू मितौल…

सरकारी शिष्टम की अव्यवस्थाओं के चलते आम जनमानस एवं बेजुबानों के लिए पेयजल का संकट!टड़ियावां खास सहित कई ग्राम पंचायतों में अपनी मरम्मत व रिबोर होने का इंतजार कर रहे इंडिया मार्का नल!टड़ियावां हरदोई - भीषण गर्मी एवं तपन भरी लू के चलते इंसानों सहित बेजुबानों के लिए पेयजल का संकट,सरकारी शिष्टम के अव्यवस्थाओं की बता रहा हकीकत। आपको बताते चलें कि वर्तमान समय मे हो रही भीषण गर्मी के चलते इंसानों सहित बेजुबानों के लिए जल ही जीवन हो चुका है,और वर्तमान सरकार ने बीते दिनों पेयजल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रदेश के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यहां हरदोई जिले के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्का नल व हैंडपंप नल की जल्द मरम्मत व रिबोर करने के लिये निर्देशित किया था एवं ग्राम स्तरीय मनरेगा के तहत बने तालाबों में पानी भरवाने के लिए भी बीडीओ व सचिव आदि को निर्देशित किया था। जिसके बाद भी यहां हरदोई जिले के टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेरिया नेवादा व न्यूज रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना

सरकारी शिष्टम की अव्यवस्थाओं के चलते आम जनमानस एवं बेजुबानों के लिए पेयजल का सं…

,*बड़ा फर्जीवाड़ा, कागजों में काम दिखाकर प्रधान ने हड़पे लाखों रुपए*भारत न्यूज हरदोई के विकासखंड कछौना की एक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। धरातल पर काम हुआ ही नहीं और कागजों में लाखों का खर्च दिखाकर बंदरबांट किया गया है। ग्राम पंचायत निवासी शिकायतकर्ता ने इस फर्जीवाड़े के पूरे मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी सहित जिलाधिकारी से की है। जिलाधकारी के आदेश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।ग्राम पंचायत पतसेनी देहात निवासी शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र खगेश्वर ने शपथ पत्र के साथ खंड विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी सहित डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि ब्लॉक कछौना की ग्राम पंचायत पतसेनी देहात में हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर 17 लाख का गबन ग्राम प्रधान मुख्तार द्वारा किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ग्रामसभा में उक्त निधि के सापेक्ष धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। ग्राम सभा में ना तो कोई भी हैंडपंप लगवाया गया है और ना ही कोई रिबोर कराया गया है। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से कागजों पर फर्जी काम दर्शाकर ग्राम प्रधान मुख्तार द्वारा 17 लाख की ग्राम पंचायत निधि का गबन कर अपने निजी कार्य में उपयोग किया गया है।शिकायतकर्ता अशोक कुमार द्वारा शिकायती पत्र के साथ संलग्न विभिन्न बिल वाउचरों की प्रतियों से एक और बात खुलकर सामने आई है कि उक्त फर्जी तरीके से गबन की गई राशि को ग्राम प्रधान मुख्तार के भाई मोहम्मद नसीम जो कि स्वयं कछौना देहात ग्रामसभा का प्रधान है की फर्जी रूप से बनाई गई फर्म में भुगतान किया गया है।शिकायतकर्ता ने बताया कि जनता और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर हुए इस भ्रष्टाचार के पूरे मामले की लिखित शिकायत दिनांक 27 अप्रैल को खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल एवं दिनांक 29 अप्रैल को जिला विकास अधिकारी से की थी। लेकिन ग्राम प्रधान को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से उक्त भ्रष्टाचार के मजबूत साक्ष्यों की मौजूदगी के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच व कार्रवाई के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने ग्राम प्रधान मुख्तार व उसके प्रधान भाई नसीम दोनों को दबंग बताते हुए आशंका जताई है कि उस पर जान माल का खतरा बना हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधान और उसके भाई की होगी।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। मामले पर जांच शुरू होते ही ग्राम प्रधान सकते में है और बचाव के लिए उसने कागजों पर पहले ही दर्शाए गए कार्यों को कराना आरंभ कर दिया है। फिलहाल ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत निधि के गबन का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। लोग भ्रष्टाचार मुक्त के दावे करने वाली भाजपा सरकार में इतने बड़े फर्जीवाड़े के होने से सरकार की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं।

*बड़ा फर्जीवाड़ा, कागजों में काम दिखाकर प्रधान ने हड़पे लाखों रूप ह…

*बहराइच में फाइलेरिया रोधी अभियान का शुभारंभ: 27 मई तक चलेगा अभियान, 34.46 लाख लोगों को खिलाई जाएगी दवा*

*बहराइच में फाइलेरिया रोधी अभियान का शुभारंभ: 27 मई तक चलेगा अभियान…

Load More That is All