*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.06.2022*

*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, 24 घंटे के अन्दर बालिका की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 06 नफर अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया*

      पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.06.2022 को थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा बालिका की हत्या की घटना से संबंधित मु0अ0सं0 719/22 धारा 302/201 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹20,000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.06.2022 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धोबहा भोजपर में गन्ने के खेत में 12 वर्षीय बालिका का शव बरामद हुआ था। जिसके संबंध में मृतका के पिता की तहरीर पर मु0अ0सं0 719/22 धारा 302/201 भादवि0 पंजीकृत हुआ था, घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मृतका की बड़ी बहन राजनी का अभियुक्त रंजीत चौहान,अमर सिंह, अंकित, संदीप से दोस्ती एवं नाजायज शारीरिक संबंध थे। इस बात की जानकारी 01 माह पूर्व मृतका को हुई थी तो वह अपनी बड़ी बहन राजनी को अभियुक्तों से मिलने से मना करती थी एवं अभियुक्तगण के मृतका के घर के आसपास टहलते व उधर से निकलने पर वह उनको गाली देती थी।  इस बात को लेकर मृतका व उसकी बहन राजनी में लड़ाई होती थी। राजनी के घर वाले भी उसे घर से निकलने से रोकते थे। घटना के दिन पूर्व नियोजित तरीके से राजनी अपनी छोटी बहन मृतिका को शौच के बहाने गन्ने के खेत में ले गयी। पहले से राजनी के दोस्त रंजीत, अमर सिंह उर्फ अमरू, अंकित, संदीप, दीपू, अर्जुन मौजूद थे जहां पर रंजीत, अंकित, अमर सिंह उर्फ अमरू, संदीप चौहान ने बारी-बारी बलात्कार किया एवं दीपू चौहान व अर्जुन सहयोग/निगरानी करते रहे। मृतका की बड़ी बहन राजनी घटनास्थल पर मौजूद रही। मृतका घटना के बारे में घर पर न बता दे, इसलिए अभियुक्तगण ने मृतका का गला दुपट्टे से कसकर हत्या कर दी तथा उसके चेहरे पर चोंट पहुंचायी। घटना के बाद अभियुक्तों को राजनी ने मौके से भगा दिया और अपने घर चली आयी तथा सामान्य रूप से घर पर रही। जब उसकी माँ उसकी छोटी बहन मृतका को तलाश कर रही थी तब राजनी ने अपनी माँ को बताया कि उसकी छोटी बहन मृतका गन्ने के खेत में शौच करने जा रही थी मैने देखा था। तब मृतिका की माँ घटनास्थल पर पहुंची और मृतका को गन्ने के खेत में मृत पाया। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01. रंजीत चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी झाऊपुरवा खम्बार खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
02. अमर सिंह उर्फ अमरू पुत्र रामकिशोर चौहान निवासी धोबहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
03. अंकित पुत्र रामसागर चौहान निवासी धोबहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
04. संदीप चौहान पुत्र तौलेराम निवासी धोबहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
05. दीपू चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी धोबहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
06. अर्जून पुत्र साहबदीन चौहान निवासी धोबहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
07. राजनी पुत्री महेश प्रसाद निवासी धोबहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 

*बरामदगीः-*
मृतका/अभियुक्तगण के कपड़े, पानी का लोटा, बाल आदि । 

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 
01. प्र0 नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
02.नि0 अपराध संजय सिंह थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
03. म0उ0नि0 साधना यादव थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
04. उ0नि0 रनजीत सिंह यादव थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
05. उ0नि0 कमलेश कुमार थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 
06. उ0नि0 साहब लाल थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी । 
07. उ0नि0 दुर्गेश कुमार शर्मा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी । 
08. का0 मांगेराम थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी । 
09. म0का0 संगीता थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
10. म0का0 ज्योति थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी । 
11. अऩ्य अधिकारी/कर्मचारीगण थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।
Previous Post Next Post