रिपोर्ट-संदीप कुमार जीतू

मितौली खीरी। लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर मितौली कस्बा स्थित छोटी नहर के निकट भारत पैथालॉजी लैब मितौली अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मितौली जिला पंचायत प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह व कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू के अनुज गौरव सिंह उर्फ मोनू ने संयुक्त रूप से लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया पैथोलॉजी लैब के संचालक विक्रम वर्मा ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण, स्वागत अभिनंदन के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे मितौली की इस पावन धरती पर भारत पैथोलॉजी लैब अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ करते हुए बड़ी प्रसन्नता हुई है। यहां से मरीजों को जिला मुख्यालय लखीमपुर दौड़ कर जाना पड़ता था इस लैब के संचालक विक्रम वर्मा को धन्यवाद देते हुए मैं यह आशा करता हूं कि गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए यह लैब एक वरदान के रूप में साबित होने  के साथ समय और पैसों की बचत होगी ।कस्ता विधायक प्रतिनिधि के तौर पर गौरव सिंह उर्फ मोनू ने कहा कि जब से मितौली तहसील हुई है तब से अच्छे लैब वाह अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता थी वह आज पूरी हुई है। लैब संचालक विक्रम वर्मा ने समस्त आए हुए  अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी यह कोशिश रहेगी कि लोगों को अच्छी सुविधा देने का प्रयास रहेगा  इस अवसर पर मां किशोरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मितौली के संचालक (पूर्व ब्लाक प्रमुख मितौली) डॉ राम राखन पाल,  भाजपा जिला मंत्री बृजेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मितौली राजीव वर्मा, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रविंद्र कनौजिया, डीएम एलटी अमित वर्मा, संदीप वर्मा एडवोकेट, युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित  गुप्त, समशाद अली, थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार, पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रकाश मिश्र, पत्रकार सुरेश कुमार शुक्ल, कमलेश पाल, अखिलेश मिश्र, रमेश शुक्ल, श्याम बिहारी वर्मा,  सहित समस्त पत्रकार पर सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
Previous Post Next Post