जेसीबी मशीन से कराया जा रहा कार्य, मनरेगा मजदूर मारे मारे फिर रहे

तालाब की खुदाई के आड़ में मिट्टी बेच रहे ग्राम प्रधान, ग्रामीणों का आरोप

पयागपुर बहराइच | पयागपुर के पंडरी मे मनरेगा के तहत होने वाला कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है  जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि मनरेगा से संबंधित कार्य मनरेगा के मजदूर के द्वारा ही कराए जाएं मगर गांव के प्रधान के द्वारा जेसीबी मशीन लगा कर के मनरेगा संबंधित कार्य करवाया जा रहा है जिसमें मनरेगा मजदूरों का बहुत नुकसान हो रहा है क्योंकि उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिस कारण से वह भुखमरी के कगार पर आ गए हैं |  ग्राम प्रधान के मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर हम मनरेगा मजदूरों का हक छीना जा रहा है तथा मशीन के द्वारा जो मिट्टी खोदकर निकाली जाती है उसका बड़े पैमाने पर सौदा करके उसको बेच दिया जाता है इस मिट्टी की बिक्री के खेल में ग्राम प्रधान हर तरीके से अपना खेल खेल रहा है | मनरेगा के मजदूरों को रोजगार ना देकर के जेसीबी मशीन वालों को रोजगार प्रधान के द्वारा दे दिया गया है जब इस प्रकरण की जानकारी करने मीडिया कर्मी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है ;  वहां पर मनरेगा के मजदूर कहीं नहीं मिले तथा मिट्टी को ट्राली के द्वारा बराबर ढोया जा रहा था | जब इस प्रकरण में खंड विकास अधिकारी पयागपुर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अगर जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई हो रहा है तथा मिट्टी को ट्राली के द्वारा ढोया जा रहा है तो तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगनी चाहिए उसके लिए खंड विकास अधिकारी ने दो लोगों की समिति का गठन करके जांच करने के लिए मौके पर भेज दिया है तथा 2 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है | जांच रिपोर्ट आने के बाद में उचित कार्यवाही की जाएगी | अब देखना यह है कि ग्राम प्रधान की मनमानी ऐसे ही चलती रहेगी या इस पर रोक लगेगी |
रिपोर्ट:-जीतेंद्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
9910321023,6306439722
Previous Post Next Post