बगैर मेडिकल लाइसेंस के पुरैना बाजार में संचालित केदार मेडिकल स्टोर पर बगैर डिग्री के मेडिकल स्टोर संचालन कर्ता केदार द्वारा क्षेत्रीय मरीजों को दी जा रही दवाएं और लगाई जा रही इंजेक्शन व ग्लूकोज की बोतलें
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच 
विशेश्वरगंज ब्लॉक अंतर्गत विशेश्वरगंज से पुरैना रोड पर पुरैना बाजार के उत्तर पुल के पास चिंता की दुकान से उत्तर तरफ इकौना रोड पर कुछ दूरी पर रोड के पूर्व साइड में केदार मेडिकल स्टोर के नाम से संचालित मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस बगैर डिग्री के संचालित है जिस संबंध में क्राइम खुलासा टीम द्वारा जब बात की गई तो मेडिकल स्टोर के संचालन कर्ता केदार द्वारा कहा गया कि मेरे पास कोई मेडिकल का कोई लाइसेंस नहीं है और ना मुझे इंजेक्शन लगाने की कोई डिग्री है फिर भी हम मरीजों के दवा व इंजेक्शन लगाने का काम करते हैं और ग्लूकोज बोतल ही लगाते हैं अब यह देखना है की बगैर लाइसेंस व बगैर डिग्री के जो केदार मेडिकल स्टोर संचालित है जहां पर क्षेत्रीय मरीजों को स्वयं अपने अनुभव के बगैर डिग्री व बगैर मेडिकल लाइसेंस के दवा  दे रहा है और इंजेक्शन लगा रहा है जिसके विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।

*खास रिपोर्ट जीतेंद्र तिवारी* 
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज
Previous Post Next Post