कस्बे के मुख्य मार्ग पर गौवंश, मचा कौतूहल
बेनीगंज/हरदोई_नगर क्षेत्र में आवारा गौवंशों से आजिज किसानों ने निजात हेतु उन्हें मुख्य सड़क मार्ग से कान्हा गौशाला ले जाने का मार्ग इख्तियार किया तो भीड़ भरे बस स्टॉप पर गहमा गहमी मच गई छोटे बड़े वाहन चालक किनारा पकड़ने लगे। हू हल्ला के बीच नगर क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों के आसपास आवारा घूम रहे गौवंशों को इकट्ठा करते हुए कस्बे के कान्हा गौशाला ले जाने का प्रयास तो खूब किया पर कस्बे में पहुंचते ही गौवंश विकराल रूप में दिखे। गलियों में भाग रहें गौवंशो से जान बचाकर लोग भागते रहे। बड़ी संख्या में किसान भी उन्हें एकत्रित कर गंतव्य तक ले जाने का प्रयास करते रहे पर असफल रहे। संडीला सड़क मार्ग के लालपुर बेलहेया गांव से शुरु हुआ आभियान रेलवे फाटक तक ना पहुंच सका जबकि कान्हा गौशाला की दूरी महज 300 मीटर ही शेष थी। मायूस किसानो को पुनः अपने खेतों की ओर लौटना पड़ा।
रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की 
रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना
Previous Post Next Post