रिपोर्ट- संदीप कुमार जीतू

मितौली खीरी । शनिवार को विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कस्बा मितौली से 10वीं ओंम भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति की कांवर यात्रा को रवाना किया । कांवर यात्रा गाजे बाजे व सजी मनमोहक झांकियां के सहित घटियाघाट फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई । शिवभक्तों ने भोलेनाथ के जयकारों से नगर का माहौल भक्तिमय कर दिया । यात्रा में नगरवासी, मातायें, 
बहनें तथा ग्राम व क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हूए । सैकड़ों कांवरिया मितौली से घटियाघाट फर्रुखाबाद पहुंच कर गंगाजल भर पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी में शिव जी का जलाभिषेक कर के टेढ़ेनाथ और कष्ट हरण बाबा का दर्शन कर मितौली में पुनरागमन करेंगे । कस्ता विधायक तथा कांवरिया समिति के सरंक्षक, समाजसेवी पत्रकार अखिलेश मिश्र ने शिव मंदिर में भोलेनाथ व झांकियों का विधि-विधान से पूजन कर समिति तथा सम्भ्रांत लोगो को अंग वस्त्र भेंट कर कांवर यात्रा का शुभारंभ किया । प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा से कांवर यात्रा बड़ी बाजार होते हुए बस स्टाप पहुंचीं ग्रामीणों व माताओं बहनों के द्वारा पूरी यात्रा पर फूल, रंग ,गुलाल की वर्षा की गई। और माताओं ने कांवरियों के मस्तक पर तिलक लगा तथा रक्षा सूत्र कलवा बांधकर आशीर्वाद देकर विदा किया । कांवरिया समिति अध्यक्ष अंशू शुक्ल ‌‌ने कांवरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रकाश मिश्र, समाजसेवी सोनू सिंह,अमित गुप्ता,प्रधानाचार्य विनोद गुप्ता, राजन शुक्ला,सुधाकर मिश्र सहित तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
Previous Post Next Post