*क्राइम खुलासा न्यूज के संपादक जितेंद्र तिवारी ने की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोंडा से शिकायत थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मंडिया चौराहा के पास 3 ट्रक प्रतिबंधित सागौन की लकड़ी मौजूद पत्रकार द्वारा सूचना दिए जाने पर भी वनविभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही*

सेवा में,
1-जिलाधिकारी गोण्डा
2-पुलिस अधीक्षक गोण्डा
--------------------------------
अवगत हो कि जनपद गोण्डा में कोतवाली नगर अन्तर्गत रगड़गंज रोड मंडैया चौराहा स्थित मुसीर के प्लाट पर करीब 5 ट्रक प्रतिबंधित पेड़ सागौन के बोटे मौजूद होने पर पत्रकारों द्वारा वन विभाग गोण्डा को सूचित किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर अभिषेक वर्मा ने नाम मात्र बोटों का नाप व गिनती की परन्तु उन्हें मौके पर कोई परमिट व अभिलेख मौजूद लोगों द्वारा उपलब्ध नहीं करवाया जा सका पुनः कार्यवाही के बारे में पूछने पर फारेस्टर ने कहा यह सभी बोटे संदीप ठेकेदार के है जब वह आएंगे तब अभिलेख उपलब्ध कराएंगे रही बात कार्यवाही की तो आप लोगों के कहने से कार्यवाही नहीं होगी जिसे लग रहा है फॉरेस्टर अभिषेक वर्मा को पूर्व से मालूम था जिससे पत्रकारों द्वारा सूचना देने पर नाराज हो गए।
प्रेषक:-जीतेंद्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज 
9919321023,6306439722
Previous Post Next Post