बिक्री हेतु डाकघरों में उपलब्ध है राष्ट्रीय ध्वज: डीएम
बहराइच 10 अगस्त। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘मेरी माटी मेरा देश’ तथा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए डाक विभाग राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करा रहा है। डीएम ने बताया कि साटन/पॉलिएस्टर से निर्मित 30 इंच × 20 इंच आकार वाले राष्ट्रीय ध्वज विक्रय हेतु डाक घरों में उपलब्ध है जिनका मूल्य रू. 25=00 प्रति ध्वज निर्धारित किया गया है। डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों व आमजन से अपेक्षा की है कि आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय डाक घरों से नियमानुसार क्रय किया जा सकता है।
               
Previous Post Next Post