मनरेगा मजदूरों को 4 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं
बेनीगंज/हरदोई_महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कोथावां ब्लाक की ग्राम पंचायत नेवादा लोचन के मजदूरों को भले ही रोजगार मिल जाता हो लेकिन समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाता है समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है मनरेगा एक्ट के तहत गरीब मजदूर को एक वर्ष में डेढ़ सौ दिन का काम देने का केंद्र सरकार वादा करती है काम तो मिल जाता है परंतु समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाता है। जिससे मनरेगा मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत नेवादा लोचन के निरंजन पुरवा निवासी गोलू पुत्र राजाराम, कुलदीप पुत्र रामतीर्थ, मुकेश पुत्र मायाराम, विनय कुमार पुत्र महादेव, सुदामा पुत्र लक्ष्मण आदि दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने जनसुनवाई के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। उनका कहना है कि करीबन 4 माह से मनरेगा के तहत किए गए कार्य में उन लोगों को अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है कार्य करने के बाद मजदूरी नहीं मिलने से मनरेगा मजदूरों को घर चलाना मुश्किल हो गया है मजदूरों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी से शीघ्र मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगाई है। कहा कि जो लोग मनरेगा में कभी कार्य नहीं करते हैं उनके खाते में पैसा भेजकर उक्त ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों में बंदरबांट कर लिया जाता है। जिसकी जांच की जाय। उक्त ग्राम पंचायत के पंचायत मित्र चंद्रशेखर ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सभी बैंक खातों में मजदूरों के आधार लिंक कराए गए हैं जिसके बारे में सभी को जानकारी दी गई है ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सभी को मजदूरी मिलेगी।

🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
         काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट 
      न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की ख़बर 
           जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ 
                  शिवम कुमार अस्थाना 
                      डिस्ट्रिक्ट हरदोई 
                            बेनिगंज 
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨


Previous Post Next Post