ब्लाक सभागार में बीईओ ने शिक्षकों संग की बैठक
बेनीगंज/हरदोई_शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने कोथावां ब्लाक सभागार में अध्यापकों संग मासिक बैठक कर विचार किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों को चेतावनी देते हुए कहा कि छुट्टियां समाप्ति के पश्चात् वह सभी स्कूलों में निरीक्षण करेंगे। कोई भी कोताही मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बीआरसी से जुड़े ब्लाक क्षेत्र के प्रधान अध्यापकों की बैठक ली। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है। इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। जिन्हें आठ वर्ष में शिक्षा रुपी कुछ बेहतर देना है। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। उन्होंने अभिभावक संपर्क,अभिभावक जागरूकता,विद्यालय परिवार की बैठक,पुस्तकालय आदि का प्रयोग,मिशन प्रेरणा,कायाकल्प,मिड-डे मील,डीबीटी,यूडाएस,परिवार सर्वेक्षण,कंपोजिट ग्रांड,जर्जर व ध्वस्तीकरण भवन नीलामी,टीएलएम,अनलाईन अवकाश,निपुण तालिका,लक्ष्य,दूध फल खाद्यान्न,प्रिंट रीच मटेरियल जैसे बिंदुओं योजनाओं की समीक्षा की। अध्यापकों के लिए अवकाश संबंधित मानव संपदा पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने अध्यापकों से प्रेरणा लक्ष्य ऐप भी अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने गांव में जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में तरह तरह की एक्टिविटी कराने के कक्षा एक से आठ तक बच्चों को रोज क्या पढ़ाया जाना है आज किस विषय पर जोर दिया गया के बारे में अध्यापकों से पूंछ तांछ की व बदलाव लाने के भी आदेश दिए, जिससे प्रभावित होकर बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में आने के लिए प्रेरित हों। शिक्षकों ने शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने की हामी भरी। बैठक के दौरान तमाम महिला पुरुष अध्यापक नदारद रहे जिनकी उपस्थिति को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में एआरपी महेंद्र कुमार सिंह, एआरपी पंकज कुमार रस्तोगी, एआरपी सतेंद्र तिवारी, एआरपी रजनीश देवल, प्राइमरी ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष अंतर्यामी बाजपेई, मंत्री महेंद्र पाल सिंह, करुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभा शंकर, बिनोद सिंह, शिव मूर्ति त्रिपाठी, स्नेह मिश्रा, राहुल कुमार, आचल अग्रवाल, कुमारी शशी तिवारी, पूजा चौरसिया, राम शरण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
         काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट 
      न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की ख़बर 
           जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ 
                  शिवम कुमार अस्थाना 
                      डिस्ट्रिक्ट हरदोई 
                            बेनिगंज 
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨


Previous Post Next Post