मितौली खीरी- दैनिक जागरण तहसील प्रभारी मितौली अखिलेश मिश्रा ने ऑल इंडियन प्रेस एसोसिएशन के चीफ अनुराग एम सारथी को समर्थन देते हुए कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी तहसील के अंतर्गत पसगवां ब्लॉक में तैनात बीडीओ प्रदीप चौधरी ने क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ अभद्रता की है जिस पर संगठन ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए 28 सितंबर तक बीडीओ पसगवां को हटाए जाने की मांग थी । 28 केे बजाय 29 तारीख भी बीत गई लेेेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा पसगवां विकासखंड अधिकारी को नही हटाया गया है। इसलिए संपूर्ण जिले के पत्रकार आक्रोशित हैं अतः ऐसी स्थिति में पत्रकारों के द्वारा 30 सितंबर को मोहम्मदी तहसील पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाना अटल है अब बीडीओ की तानाशाह रवैया से आहत पत्रकारों के हित के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस धरना-प्रदर्शन में गैर जनपदों से भी पत्रकार एकत्रित होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, अखिलेश मिश्रा, के नेतृत्व में सुनील तिवारी, जीतू गुप्ता,धीरज तिवारी, पंकज कुमार, पंकज अवस्थी,राजीव दीक्षित, पवन दीक्षित, राहुल मिश्रा, सुधीर मिश्रा,मुदित दीक्षित,जीतेन्द्र बाजपेई,रोहित सोनी,विकास शुक्ला ,कमलेश पाल, संजय यादव,एल.पी. राठौर, कयूम अली,रूपेश मिश्रा,आदि पत्रकारों ने विकाश खंड अधिकारी के विरुद्ध एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन में  भारी संख्या में पहुंचनेे का दावा किया है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार जीतू
क्राइम खुलासा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
Previous Post Next Post