बहराइच विधानसभा क्षेत्र मटेरा अंतर्गत ग्रामसभा कागर   मटेरा मंडल मटेरा में आयोजित बीजेपी का कार्यक्रम में ग्राम सभा कगर मे उपस्थित रहे वरिष्ठ नेता  रणवीर सिंह पत्रकारों के बातचीत करने पर बताया हम सभी मटेरा क्षेत्र में पब्लिक को उपलब्धियां गिनाने के लिए और तमाम लोग अापने प्रार्थना पत्र  रणधीर सिंह को सौंपा कुछ नाली खान जी की मांग कर रहे थे कुछ हेड पंप रिपेयरिंग की मांग कर रहे थे रणधीर सिंह ने ग्राम प्रधान का घर नाली खरंजा R C C आदि का नलकूप रिपेयरिंग कार प्रधान जी को सौंपा और कुछ किसान आवाज उठा महंगाई बढ़ रही है किसानों की फसल की रेट जहां का तहां है पेट्रोल आसमान छू रहा है बस के किराए बढ़ाए जा रहे हैं रहे थे क्राइम खुलासा की टीम विधानसभा क्षेत्र मटेरा ग्रामसभा कब घर नलकूप आरसीसी की व्यवस्था देखेगी

रिपोर्ट जगत राम गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी
Previous Post Next Post