عرض المشاركات من 2023

कलेक्टरगंज थाना प्रभारी को घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।*

कानपुर  *कलेक्टरगंज थाना प्रभारी को घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने …

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,000 फर्जी पास, 10,000 रुपये मूल्य के 1,000 होलोग्राम स्टिकर, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,000 फर्जी पास, 10,000 रुपये मूल्य के …

*620 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

*प्रेस विज्ञप्ति*     दिनांकः 08.10.2023     *620 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभ…

राम्या आर.बनी मुख्य बिकास अधिकारी बहराइच

राम्या आर.बनी मुख्य बिकास अधिकारी बहराइच ================== वर्ष 20…

मानव योग मंच संगठन के द्वारा यू.पी. के राजधानी लखनऊ में की गई बैठक

मानव योग मंच संगठन के द्वारा यू.पी. के राजधानी लखनऊ में की गई बैठक …

*अधिकार अपराध समाधान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सु श्री आरती, समाज का दर्पण मीडिया प्रमुख संपादक, श्री सुशील मलिक का गरीब कन्या को न्याय दिलाने कार्य मे दिल्ली पुलिस डाबरी थाना ACP श्री एम एल मीना ने पूर्ण सहयोग और आदर प्रदान कर अपनी पुलिस ड्यूटी/कर्तव्य निभाते हुए रेप मामले की जांच स्वं कर हरियाणा मे हुए मामले की दिल्ली से Zero FIR I.O. दीपिका से करवाई*

*अधिकार अपराध समाधान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सु श्री आरती, समा…

बोझिया पुल से डूबे युवक का शव लगभग बीस किलो मीटर दूरी वीछपरी पुल के निकट हुआ बरामद

सरयू नहर में डूबे युवक का शव बरामद बोझिया …

राजस्थान के झुंझुनूं जिलांतर्गत बगड़ पीएस क्षेत्रांतर्गत वृंदावन गांव में जमीनी विवाद संदर्भ में चपेट में आए कथित मीडिया पत्रकार की कथित हत्या प्रयास के कथित आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया गया

राजस्थान के झुंझुनूं जिलांतर्गत बगड़ पीएस क्षेत्रांतर्गत वृंदावन गा…

क्राइम खुलासा न्यूज के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने आज दिनांक 19 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव श्री राम नारायण सिंह यादव जी से मुलाकात करके जन समस्याओं पर चर्चा की।

क्राइम खुलासा न्यूज के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने आज दिनांक 19 सित…

फर्जी खबर फैलाने के आरोप में सुधीर चौधरी पर दर्ज हूई एफआईआर

*फर्जी खबर फैलाने के आरोप में सुधीर चौधरी के खिलाफ बेंगलुरु में FIR…

हत्या के मुकदमे में शरीक गवाहों को जान से मार देने की दी धमकीबेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के कुलमिनखेड़ा खेड़ा गांव निवासी सर्वेश कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय विशंभर नाथ मिश्रा ने बीते 30 अगस्त को स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया बीते वर्ष 21 अगस्त 2022 की रात उनकी मां शिवरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में विपक्षीगणों के घर पर मृत्यु हो गई थी। सूचना पर पहुंच कर मां का अंतिम संस्कार किया। जबकि घटना को अंजाम देने वाले थाना क्षेत्र के जियनखेड़ा गांव निवासी विपक्षीगण राकेश कुमार दीक्षित पुत्र शिव कुमार दीक्षित, श्रीकांत दीक्षित, विपिन दीक्षित, रजनीकांत दीक्षित पुत्रगण राकेश कुमार दीक्षित, संतोष दिक्षित पत्नी राकेश दीक्षित आदि ने मिलकर लालचवश जालसाजी व धोखाधड़ी कर कूट रचित जमीन के दानपत्र का निष्पादन करा कर मेरी मां की हत्या कर दी थी। मामले का मुकदमा कोतवाली बेनीगंज में बीते 13 जून 2023 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश पर विपक्षीगणो के विरुद्ध दर्ज करवाया था। उक्त मुकदमें में गवाह के तौर पर मुन्ना पाल पुत्र गजराज व सर्वेश पाल पुत्र बसंत निवासी कुलमिन खेड़ा हैं, जिन्हें उपरोक्त विपक्षीगण मुकदमें में गवाही न देने को लेकर आए दिन दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करते हैं। गवाहों को गांव के खड़ंजे पर निकलने के लिए रोकते हैं। उन्होंने कहा मंगलवार 29 अगस्त की रात्रि करीब 9 बजे विपक्षीगणों ने मेरे गवाहों सहित मुझे गाली-गलौज करते हुए गोली से उड़ा देने की धमकी दी। पीड़ित सर्वेश कुमार मिश्रा ने स्थानीय कोतवाली को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच एवं विपक्षीगणों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उपरोक्त मामले संबंधी बेनीगंज प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हत्या के मुकदमे में शरीक गवाहों को जान से मार देने की दी धमकी बेनीग…

**वॉर्ड नम्बर 9 मोहल्ला अब्बास नगर में जल भराव गंदी नालियां अपनी बदहाली पर आशू बहा रही हैं।**संडीला हरदोई:-* नगर पालिका परिषद के वार्ड 9 के मोहल्ला अब्बास नगर मे जल भराव की समस्या को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश देखने को मिला अब्बास नगर के लोगो ने चेयरमैन व सभासद तक गुहार लगाई,लेकिन समस्या जस की तस है। पानी में काई जम जाने से दिन भर में कई दुपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। पिछले कई माह से घरों से निकलने वाला गन्दा पानी अब तो हालात ये है। कि पानी में काई जम जाने की वजह से इस गंदे और बदबूदार पानी में होकर लोगो को निकलना पड़ रहा है।राहगीरों, वाहन चालकों की मजबूरी है। जिससे दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। इस मार्ग के पास रास्ता खराब होने के साथ जलभराव से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पालिका अध्यक्ष एक नजर डाल दे तो वॉर्ड वासियों की समस्या से निजात मिल सकती है।

*वॉर्ड नम्बर 9 मोहल्ला अब्बास नगर में जल भराव गंदी नालियां अपनी बदह…

ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच हेतु गठित टीम ने करीब से परखी हकीकत बेनीगंज/हरदोई_अहिरोरी विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत थोकमाधौ में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा विकास कार्यों में की गयी अनियमितताओ की जांच करने पहुंची टीम ने विकास कार्यों की गहनता से जांच शुरू की। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत स्थानीय गांव निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र सुरेश पाल सिंह ने गत वर्ष जिला अधिकारी से करते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की थी जिसका संज्ञा लेकर जिला अधिकारी हरदोई ने जिला स्तरीय टीम गठित कर कई बार पूर्व में अन्य विभागों से जांचें कराईं। उक्त मामलें को लेकर मंगलवार दिनांक 29 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय में बने सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट व वाटर सप्लाई और सैनिटेशन आदि बिंदुओं पर जिला स्तरीय टीम में शामिल ए आर कोऑपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता राष्ट्रीय जल प्रबंध आर के वर्मा एवं पंचायत विभाग के एडिओ पंचायत संजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर स्थलीय जांच कर ग्राम प्रधान देशमती एवं सचिव धवल चंद्र से समस्त अभिलेखों को उपस्थित करा कर जांच की। मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता भानू प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में की गई शिकायत पर संबंधित सचिव द्वारा कार्यों को पूर्ण करा दिया गया। अब मैं पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं, जिला आधिकारी एवं जांच कर्ताओं से निवेदन करता हूं, कि मामले को पूर्ण रूप से बंद कर दें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजनेश कुमार ने सीज वित्तीय खातों अधिकारों को पुनः संचालित करने की मांग की। उन्होंने कहा हमारे कुछ क्षेत्रीय राजनीतिकारों ने मामले को तूल देकर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों को बाधित कर दिया है। जिससे ग्राम वासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहां पंचायत सचिव के द्वारा की गई गलतियों को नजर अंदाज कर मुझे परेशान किया जा रहा है। ऐसा न किया जाय। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में मनीष कुमार द्विवेदी के अनुसार मामले में राहत हेतु उच्च न्यायलय का सहारा लिया गया है। जिला प्रशासन से भी उम्मीद है, कि उचित फैसला होगा। उपरोक्त मामले की जांच करने पहुंचीं टीम ने बताया अभिलेखों एवं जमीनी हकीकत की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव का गोल मोल रवैया देखने को मिला है। दोषी पाए जाने पर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच हेतु गठित टीम ने करीब से परखी हकीक…

पौराणिक और प्राचीन महावीर जी का झण्डा मेला आने वाला है मेला रूट और मुख्य मार्ग की हालत बहुल खराब है नगर पालिका प्रशासन गूंगा और बहरा बन कर बैठा हुआ है... चेयरमैन और eo को चाहिए तुरंत बोर्ड की मीटिंग बुलाकर इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर समस्या का निस्तारण करें. यदि कोई समस्या है तो सभासदों को साथ लेकर प्रेस वार्ता कर स्थिति को साफ करें कि दिक्कत कहाँ आ रही है नगर की जनता जानना चाहती है इन लोगों को सारे सभासदों को विश्वास मे लेकर बताना चाहिए कि नगर के विकास के लिए इनके पास क्या प्लान है और उसके बारे मे क्या कर रहे हैं जब पहली बोर्ड की मीटिंग मे हर दूसरे महीने बोर्ड मीटिंग का प्रस्ताव पास हुआ था तो मीटिंग बुलाई क्यो नही जा रही हैबोर्ड मीटिंग तुरंत बुलाई जायअजय द्विवेदी, सभासदप्रबुद्ध वर्ग कहिन 😊ये बस स्टॉप नही है,ये नगरपालिका संडीला के अथक प्रयास से वाटर पार्क का निर्माण हुआ है जिससे जनता किसी और वाटर पार्क में न जाये😜

पौराणिक और प्राचीन महावीर जी का झण्डा मेला आने वाला है मेला रूट और …

घरौनी सर्वे में अनियमितताओं को लेकर लेखपाल पर मनमानी का लगाया आरोपविरोध प्रदर्शन करते ग्रामीणबेनीगंज/हरदोई_सरकार की मंशानुसार स्वामित्व योजना के तहत घरौनी सर्वे किया जा रहा है। कोथावां ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेंगलापुर प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप वर्मा ने लेखपाल पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा हमारी ग्राम पंचायत में लेखपाल दो दिन से बगैर बताए घरौनी सर्वे कर रहे हैं। गांव के कुछ परिवार बाहर रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे अशिक्षित लोगों को बिना बताए ही घरौनी सर्वे किया जा रहा है। गांव के कुछ परिवारों से आधार कार्ड लिया जा रहा है और कुछ परिवारों से आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर, मकान के मुखिया का नाम नहीं पूछा जा रहा है। भविष्य में यदि किसी का मकान अन्य के नाम अंकित हो जाता है, तो वह लोग बेघर हो जाएंगे। उन्होंने लेखपाल को प्रत्येक घर जाकर गृह स्वामी से पूछ कर ही नाम अंकित किये जाने की बात कही। गेंगलापुर निवासी कंदे पुत्र चेला, शिशुपाल पुत्र साहब लाल, गिरधारी पुत्र राम प्रसाद, राजेश पुत्र भरोसे, गौरी शंकर पुत्र मुन्नीलाल, माया देवी पत्नी कंदे, राम प्यारी पत्नी भैनू सहित तमाम ग्रामीण लेखपाल के क्रियाकलापों को लेकर लामबंद दिखे। उपरोक्त ने लेखपाल की मनमानी नहीं चलेगी। नहीं चलेगी कह कर मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से न्यायोचित सर्वे की मांग की है। लेखपाल अनुपम राठौर ने बताया घरौनी स्वामित्व योजना पुरानी आबादी का सर्वे हो रहा है। जिन लोगों का पुरानी आबादी पर कब्जा है उनका उसी हिसाब से स्वामित्व निर्धारित किया जाएगा। गृह स्वामी का नाम पिता का नाम जाति एवं कई बिंदुओं को लिखकर नक्शा जारी किया जाएगा। जिससे भविष्य में गृह स्वामी को ग्रह लोन एवं विक्रय करने में आसानी होगी। यदि सर्वे दौरान ग्रामीणों के आधार कार्ड किसी कारण छूट जाते हैं तो लोग हमें बाद में देकर लिस्ट पर अंकित करा सकते हैं। उन्होंने कहा गांव के पूरब की ओर आधे भाग में बंजर एवं तालाब की भूमि है। जिसको लेकर हम किसी परिवार का घरौनी सर्वे नहीं कर सकते हैं। केवल पुरानी आबादी क्षेत्र का सर्वे ही संभव है। जिसे मेरे द्वारा किया जा रहा है। मामले पर उप जिलाधिकारी संडीला ने बताया जिसको समस्या हो हमसे शिकायत कर सकता है समस्या का समाधान किया जाएगा।

घरौनी सर्वे में अनियमितताओं को लेकर लेखपाल पर मनमानी का लगाया आरोप …

ऐमा प्राथमिक विद्यालय पहुंची गठित जांच समिति ने शिकायतकर्ताओं के लिये बयानबेनीगंज/हरदोई_कोथावां ब्लाक की ग्राम पंचायत ऐमा में पूर्व प्रधान सहित आठ सदस्यों ने बीते 26 जून को शपथ पत्र के साथ जिला अधिकारी हरदोई को वर्तमान ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव द्वारा पंचायत समिति के सदस्यों को विश्वास में न लेकर सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा बनाकर फर्जी कार्य कराने एवं उन्हें दिखाकर सरकारी धन को हड़पे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाबत जांच टीम गठित कर जिलाधिकारी द्वारा 22 अगस्त को जांच कराए जाने की तिथि निर्धारित की थी। बरसात होने के कारण बुधवार 23 अगस्त को भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सहायक अभियंता द्वारा प्राथमिक विद्यालय कमलापुर में खुली बैठक के दौरान शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए। गठित टीम द्वारा मामले की जांच कर अभिलेखों को उच्च अधिकारियों को सौंपे जाने की बात कही गई। जानकारीनुसार शिकायतकर्ता सर्वेश कुमार पुत्र भगौती, अरविंद कुमार पुत्र राम शंकर, रामदेई पत्नी रामपाल, बड़क्के पुत्र महावीर, श्रीकेशन पुत्र रम्मा, टिकाना पत्नी टेकराम, जगदेई पत्नी जगदेव, सुंदरलाल पुत्र कन्हई सहित पूर्व प्रधान बिसेस्वर सिंह यादव ने बताया ग्राम पंचायत में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार द्वारा नियमों का उल्लंघन कर सरकारी धन को हड़प लिया गया है। जेसीबी से खुदाई की गई है। बैठक के उपरांत शिकायतकर्ताओं ने पुनः पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता विश्वेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि खुली बैठक में अधिकारियों से जब मैंने अपने बयान दर्ज करने की बात कही तो उन्होंने न नुकूर करते हुए चलता बने। इस संबंध में जांच टीम में शामिल भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम हरदोई नरोत्तम कुमार व सहायक अभियंता बृजेश कुमार मौर्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया आज खुली बैठक के दौरान समस्त शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। संबंधित उच्चाधिकारियों द्वारा मामले का निस्तारण किया जाएगा। दोषियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मामले पर ग्राम पंचायत वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने कहा कि आरोप निराधार है। केवल चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान द्वारा फर्जी शिकायतें करके पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों में रोंक लगाई जा रही है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पंचायत में कराए गए कार्यों में शिकायतकर्ता सदस्यों को अवगत एवं प्रस्ताव पर हस्ताक्षर निशानी अंगूठा लेकर ही कराया गया है। सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं किया गया है। वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश है जिसके कारण बीते कई माह से बराबर शिकायतें की जा रही है।

ऐमा प्राथमिक विद्यालय पहुंची गठित जांच समिति ने शिकायतकर्ताओं के लिये बयान …

*कानपुर में दागी वकीलों, पत्रकारों व पुलिसकर्मियों की सूची तैयार*

*कानपुर में दागी वकीलों, पत्रकारों व पुलिसकर्मियों की सूची तैयार* कानपुर।  कमिश…

*नगरीय विकास अभिकरण से जनपद को प्राप्त हुआ 25.96 करोड़ रुपए।*

*नगरीय विकास अभिकरण से जनपद को प्राप्त हुआ 25.96 करोड़ रुपए।*  अंबेडकरनगर 11 अग…

---उपजिलाधिकारी नौतनवा को धारा 151 में जेल भेजना पड़ गया भारी*

*महराजगंज ब्रेकिंग:------उपजिलाधिकारी नौतनवा को धारा 151 में जेल भेजना पड़ गया …

जिस फर्म द्वारा पिछले वर्ष 2022-230में नहीं किया जा सका बाढ़ राहत सामग्री की आपूर्ति उसी फर्म रूद्राक्ष एग्रो गोंडा को दिया गया जनपद बहराइच में बाढ़ राहत सामग्री आपूर्ति की जिम्मेदारी

बहराइच(उत्तर प्रदेश)  सोमवार को आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त स…

उपरिगामी सेतु के निर्माण से आमजन को न हो असुविधा: डीएम

उपरिगामी सेतु के निर्माण से आमजन को न हो असुविधा: डीएम बहराइच 10 अगस्त। बहराइच-…

बिक्री हेतु डाकघरों में उपलब्ध है राष्ट्रीय ध्वज: डीएम

बिक्री हेतु डाकघरों में उपलब्ध है राष्ट्रीय ध्वज: डीएम बहराइच 10 अगस्त। जिलाधिक…

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) के सम्बन्ध में बैठक स…

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक सम्पन्न …

मतदान केन्द्रों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

मतदान केन्द्रों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न …

आगरा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया इसके बाद परिजन उन्हें घर लेकर आए तो वे जिंदा हो गए...

UP : कुदरत का करिश्मा ! ◆ आगरा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश ब…

प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी के प्रधान अध्यापक के रवैये से अजिज प्रधान ने इंचार्ज अध्यापक पर लगाए गंभीर आरोपबेनीगंज/हरदोई_महीनों पहले से सुर्खियों में रहा कोथावां ब्लाक का शिवपुरी प्राथमिक विद्यालय अब पुनः कई विवादों के बीच घिरा है। ग्राम पंचायत प्रधान अतुल सिंह ने सोशल मीडिया सहित शिक्षा विभाग के नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है अतुल सिंह के अनुसार 1अगस्त दिन मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे जब मैं प्राथमिक विद्यालय के पास से निकल रहा था तो नन्हे मुन्ने बच्चे सड़क पर इधर-उधर भटक रहे थे। तब तक प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक वीर प्रताप सिंह एवं सहायक अध्यापक संतोष कुमार तथा शिक्षामित्र प्रमिला देवी विद्यालय नहीं पहुंचे थे। जबकि रसोईया विद्यालय समय से ही अध्यापकों के आने का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा विद्यालय के बच्चों से पूंछे जाने पर बच्चों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय से कोथावां कल्यानमल संपर्क मार्ग तक बच्चे समूह बनाकर गुरुजी की राह तक रहे थे,और वहीं लगभग 2 किलोमीटर पैदल गुरुजी को देखने गए हुए थे। इस विद्यालय में आए दिन इंचार्ज अध्यापक लापरवाही करते हैं। बिना ऐडमिशन विद्यालय में बैठने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रधान अध्यापक द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। राष्ट्र निर्माता की संज्ञा से नवाजे जाने वाले अध्यापक जब शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतेंगे तो कैसे राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। भारत के कर्णधार बच्चों का कैसे शिक्षा रूपी विकास हो सकेगा। अतुल सिंह के अनुसार एमडीएम की गुणवत्ता एवं समय से ना बनना बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर डाल रहा है। मामले संबंधी इंचार्ज अध्यापक वीर प्रताप ने बताया बीते समय में निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय आता रहा हूं। आज किन्हीं कारणों से विलंब हो गया हैं। एमडीएम बनवाने के लिए मैं अपने पास से गैस सिलेंडर लेकर भोजन बनवाता हूं, वही रसोईया के पास बना मिट्टी का चूल्हा इस बात की गवाही दे रहा था कि मानो उसे बराबर उपयोग में लाया जा रहा हो। ग्राम प्रधान द्वारा प्रधान अध्यापक पर लगाए जा रहे आरोपों संबंधी जब खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां सिमी निगार से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आया है। जल्द विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर दोनों का पक्ष जानकर मामले का उचित निस्तारण कराया जायेगा। जांच के दौरान विभागीय आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी के प्रधान अध्यापक के रवैये से अजिज प्रधान ने इंचार्ज …

कवरेज के दौरान विद्यालय पंडित पुरवा सरसा आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को समय करीब 1:24 पर विद्यालय बंद मिला विद्यालय

जनपद बहराइच में विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत पंडित पुरवा सरसा क…

मैगलगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

*लखीमपुर खीरी:* मैगलगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पूर्व में मुख्य आ…

खुटेहना चौकी के सामने लगा सोलर लाइट वर्षों से खराब पड़ा

संवाद सूत्र खुटेहना बहराइच चौकी के सामने लगा सोलर लाइट वर्षों से खराब पड़ा …

भारतीय फन ए सीपहगिरी एसोसियशन का एक प्रोग्राम सम्पन्न

भारतीय फन ए सीपहगिरी एसोसियशन का एक प्रोग्राम किया गया जिसमें वाराण…

विधुत बदहाल व्यवस्था के चलते श्री हत्याहरण तीर्थ पर राम नाम संकीर्तन में हो रही परेशानीबेनीगंज/हरदोई_छेत्र के पौराणिक तीर्थ हत्याहरण में संत श्री अवधेश दास जी महाराज व पुरवा बाजीराव निवासी पंकज सिंह चौहान द्वारा राष्ट्र कल्याणार्थ राम नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन कराया जा रहा है जो चैत्र पूर्णिमा 2023 से अनवरत रूप से जारी है किसका 14 वर्ष पूर्ण होने पर यानी चैत्र पूर्णिमा 2037 को विश्राम दिवस होगा। हत्याहरण तीर्थ में चल रहे अखंड राम नाम संकीर्तन में बिजली की आपूर्ति एक बड़ी बाधा बनी हुई है। बिजली विभाग की लापरवाही व मनमाने रवैए के चलते यहां बमुश्किल 4 से 5 घंटे बिजली मिल पा रही है। जिससे भक्तों को अंधेरे के साथ साथ भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की गयी लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हो सका। इधर मन्दिर परिसर में कई दशक पूर्व बने धर्मशाला व यज्ञशाला भी जर्जर हो गये है। वहीं परिसर व तीर्थ के जीर्णोद्वार के लिए साशन से धन भी आबंटित कर दिया गया है लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा मानकनुसार कार्य नही किया जा रहा है इस कारण क्षेत्र में भक्तों के अन्दर रोष व्याप्त हो रहा है। जबकि स्थानीय भक्तों द्वारा विधुत आदि की कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं जो भीषण चिलचिलाती गर्मी में नाकाफी साबित हो रही है। यहां चल रहे राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम में 366 टीमें बनाई गई हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित भक्त व अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं द्वारा अपने समयानुसार रोजाना शाम 4 बजे से दूसरे दिन 4 बजे तक 24 घण्टे समय पर पहुंच कर दिन-रात अनवरत राम नाम संकीर्तन कर रहे है। व्यवस्थापकों द्वारा बनाई जा रही टीमों में प्रमुख रुप से शिवपुरी गांव से प्रधान अतुल सिंह, हत्याहरण से अशोक सिंह, कल्यानमल के दिनेश मिश्रा, जमुनिहा से राम गोपाल मिश्रा, रामपुर से जगदीश कुमार चुन्नी लाल, कुर्मिन खेड़ा से सुनील शुक्ला रामचंद्र, लोधौरा से अनुज शुक्ल, जसईपुर से शिव मोहन सिंह, मंगरा से लाखन सिंह, भैनगांव से देवेंद्र सिंह, कोथावां से वीरेश गुप्ता, बेनीगंज से रूपेश अंजाना बद्री वैश्य, मझिले वैश्य ,रोहित वैश्य, राहुल वैश्य व दीपक अवस्थी आदि भक्त जन उपस्थित हैं।

विधुत बदहाल व्यवस्था के चलते श्री हत्याहरण तीर्थ पर राम नाम संकीर्तन में हो रही…

पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध शिकायत कर्ता आत्महत्या को मजबूरअतरौली/हरदोई_अतरौली के शंकरपुर निवासी महेंद्र पाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि शुक्रवार को गांव के अमरीश सिंह व सैनिक सिंह पुत्र स्वर्गीय महिपाल सिंह उमा देवी पत्नी महिपाल सिंह मेरी बिवादित भूमि पर बांस बल्ली गाड़ने लागे पास में खड़ी गुमटी को तोड़ दिया गुमटी में रखा सामान और पैसे भी ले लिए मौके पर मौजूद मेरी पत्नी रीना सिंह द्वारा मना करने पर उन्होंने उसके साथ छेड़ छाड़ करते हुए उसका मंगल सूत्र व पाजेब छीन लिया तथा मारा पीटा। पीड़ित महेंद्र पाल सिंह के अनुसार उपरोक्त विपक्षी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं वह आए दिन मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी को मारते पीटते हैं भद्दी भद्दी गालियां देते हैं मेरी विवादित भूमि जिसका बटवारा प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है उस पर काबिज हैं मना करने पर आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं थाना अतरौली सहित जनपद के सभी आला अधिकारियों को मामले संबंधी लिखित रूप में दर्जनों बार अवगत कराया गया पर अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई दर्जनों प्रार्थना पत्रों के बावजूद अतरौली पुलिस कभी मौके पर जांच करने तक नहीं आई। उपरोक्त विपक्षियों की करतूतों से आजिज पीड़ित महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि साहब थाना अतरौली से लेकर हरदोई जनपद की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है अगर ही ऐसा ही रहा तो हम पति-पत्नी आत्महत्या कर लेंगे।

पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध शिकायत कर्ता आत्महत्या को मजबूर …

महिलाओं और बच्चों ने साफ की गंदी नाली बेनीगंज/हरदोई_प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने में समस्त सरकारी तंत्र को लगा दिया बावजूद इसके विकासखंड कोथावां की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कहे जाने वाले कल्यानमन में आज भी बच्चे महिलाएं पानी निकास की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि विकासखंड कोथावां की इस ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा विकास कार्य करवाने को लेकर कई लाख रुपए बजट रूप में दिया जाता है नतीजतन लोगों के अनुसार यह सब सिफर साबित हो रहा है बताते चलें कि बीते गुरुवार को गंदे पानी के निकास की समस्या से अजिज महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ नाली साफ करना शुरू कर दिया। बात करने पर यहां के इस्तिकार पुत्र मुस्ताक अहमद, मुंडली पुत्र जाफर, निसार पुत्र जहूर, बिनोद रस्तोगी पुत्र शिव कुमार, सुहील पुत्र रजा, शकील अहमद पुत्र उस्मान, रहमान पुत्र गुलेनार, रिजवान पुत्र वाहिद, रियाज पुत्र कल्लू, शहीद पुत्र बड़कौनू, विशाल पुत्र राधे ने कहा कि हमारे यहां पानी निकास की बड़ी समस्या है लगभग आधे गांव का पानी इसी पतली नाली में आता है जो आगे जाकर सड़क के नीचे से उस पार चला जाता है पर महीनों से सफ़ाई कर्मी के न आने से नाले की सफाई नहीं हो पाई जिसके कारण नाली पूरी तरह से बंद हो गई बेइंतेहा गन्दगी से उठती दुर्गंध हम सभी को परेशान कर रही थी। मजबूरन हम सभी को नाली स्वयं साफ करनी पड़ी। कई बार ग्राम प्रधान मौके पर आए जिनसे पानी निकास की वार्ता हुई जो अब तक सफल साबित नहीं हुई। लोहे के छोटे-छोटे औजार हाथों में लेकर नौनिहाल गहरी गंदी नाली को साफ कर रहे थे जिन्हें देखने वाले राहगीर भी अरे कह कर स्तब्ध थे।

महिलाओं और बच्चों ने साफ की गंदी नाली  बेनीगंज/हरदोई_प्…

जर्जर जमीदोज खड़ंजे पर पक्की सड़क बनाए जाने की मांगबेनीगंज/हरदोई_विकास खण्ड कोथावां के पिपरी ग्राम पंचायत को जानें वाले खड़ंजा मार्ग को सड़क बनवाए जाने की मांग दर्जनों ग्रामीणों ने की। मौके पर मौजूद आशाराम पुत्र मुल्लाह, गोरई पुत्र दुलारे, बोध लाल पुत्र रामेश्वर, रामबरन पुत्र मेरी लाल, बहोरन पुत्र रामविलास, गुड्डू पुत्र छोटेलाल, आलोक पुत्र हरिनाम, मुकेश पुत्र सरवन, बाबू पुत्र जुगा, मेवालाल पुत्र बटेश्वर, सुशील पुत्र परमेश्वर, राहुल पुत्र वेदनाथ आदि ने बताया कि बेनीगंज से पिपरी गांव के रेलवे फाटक से पिपरी गांव तक दशकों पूर्व में लगाया गया खड़ंजा पूरी तरह से जमीदोज हो चुका है जिस पर चलना मुश्किल है चिकित्सा हेतु अस्पताल तक जाने में लोगों को बड़ी समस्याएं होती हैं। चुनाव के दौरान कई बार जनप्रतिनिधी गांव आए और इस मार्ग को निर्माण कराने की बात कही पर आज तक मार्ग नहीं बना। ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा के अनुसार उक्त मार्ग पिपरी रेलवे फाटक से पिपरी गांव होते हुए महडेउरा, इटिहा पुरवा सहित कई गांवों को जाता है जो नैमिष धाम क्षेत्र को जोड़ता है। छात्र छात्राओं सहित रोज हजारों लोगों का इस मार्ग पर आवागमन होता है। कई बार इस एक किलो मीटर मार्ग को बनवाने की मांग उठाई गई पर मामला आज भी जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों ने खड़ंजा मार्ग को पक्का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

जर्जर जमीदोज खड़ंजे पर पक्की सड़क बनाए जाने की मांग बेनीगंज/हरदोई_व…

श्यामपुर ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिको से ठेके पर कराया जा रहा मनरेगा कार्यबेनीगंज/हरदोई_कोथावां ब्लाक के ग्राम पंचायत श्यामपुर में बाल उन्मूलन की उड़ाई जा रही है धज्जियां। जहां सरकार एक तरफ नाबालिक बच्चों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करा रही है, वहीं पर ग्राम पंचायत श्यामपुर के मजरा गोबिंदपुर के नजदीक गिरधारी बाबा देव स्थान के पास चक रोट मार्ग का निर्माण छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों से करवाया जा रहा है। बच्चे मजबूर होकर अपनी जीविका चलाने के लिए कर रहे हैं मनरेगा का कार्य। जिन बच्चों के हाथ में किताब और कांपी होना चाहिए उन बच्चों के हाथ में फावड़ा थमाया गया है और ग्राम प्रधान मधू देवी द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन कराया जा रहा है। पूरा मामला बीते गुरुवार का है। मौके पर मौजूद चक रोट मार्ग का निर्माण कार्य कर रहे संदीप पुत्र सुरेश ने बताया कि जिस कार्य को वह कर रहे हैं वो मनरेगा योजना के तहत् है, ही नहीं उन्होंने 150 रुपए मीटर करने के लिए कार्य को ग्राम प्रधान से ठेके पर लिया है। वहीं नाबालिक अनिल पुत्र कमलेश, विकास पुत्र कल्लू ने पूंछे जानें पर अपनी उम्र 17 वर्ष बताई जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश मिश्रा ने कहा कि उक्त कार्य मै अपनी ओर से करा रहा हूं कार्य का मस्टर रोल व आईडी जारी नहीं है। कहा कि सभी कार्य करने वाले पांचों लोग ग्राम पंचायत लोधौरा के हैं। हद तो तब हुई जब ग्राम पंचायत आधिकारी सन्तोष कुमार को मामले की जानकारी ही नहीं हुई उन्होंने तो क्षेत्रीय पत्रकार से ही पूछ लिया कि मुझे बताएं ये कार्य हो कैसे हो रहा है हालांकि उन्होंने माना कि अगर ऐसा किया जा रहा है तो गलत है मैं ग्राम पंचायतों में रोज तो नहीं पहुंच पाता हूं मौका मिलते ही रोजगार सेवक आदि उल्टा गेम कर देते हैं। मैं मौके पर जा कर देखता हूं। अब आगे से ऐसा नहीं किया जाएगा। हालांकि उपरोक्त मामले की शिकायत लोगों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हरदोई से की गई है। सूत्र बताते हैं कि मामले की पोल खुलने से तिल मिलाए प्रधान प्रतिनिधि गणेश मिश्रा ने संबंधित टेक्निकल टीम से मिलकर कार्य कर रहे मजदूरों के आधार कार्ड व जरूरी कागजात एकत्रित किए हैं।

श्यामपुर ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिको से ठेके पर कराया जा रहा मनरेगा कार्य …

समय से विद्यालय नहीं पहुंचे अध्यापक, इंतजार कर मायूस दिखे छात्रबेनीगंज/हरदोई_जिन अध्यापकों पर बच्चों को समयबद्धता का महत्व बताने उनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है, वही अध्यापक स्वयं ही लेटलतीफ हैं। स्कूल पहुंचकर बच्चे उनका इंतजार करते हैं। कोथावां क्षेत्र के कुछ विद्यालयों की ऐसी ही स्थिति है। शिकायत के बाद भी अधिकारी इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने से बचते रहते हैं। बुधवार सुबह प्राथमिक विद्यालय जमुखिया में 7:58 बजे तक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे। विद्यालय के रसोइयां ने गेट खोल कर बच्चों को अंदर किया विद्यालय में खड़े छात्र शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे। 7:59 बजे विद्यालय पहुंचे इंचार्ज अध्यापक रत्नेश तिवारी एवं सहायक अध्यापक अरबिंद कुमार ने बच्चों के साथ प्रार्थना प्रारंभ की। हद तो तब हो गई जब विद्यालय में कार्यरत स्थानीय शिक्षामित्र रामचंद्र 9 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के शिक्षकों के न आने का समय और न जाने का। शिकायत करने पर भी अधिकारी ध्यान नहीं देते। शिक्षकों के विलंब से आने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। छात्रों एवं रसोइयाँ ने बताया कि वह समय से आ जाते हैं, शिक्षक उनके बाद ही स्कूल पहुंचते। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया जांच की जा रही है। ऐसे शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाएगा।

समय से विद्यालय नहीं पहुंचे अध्यापक, इंतजार कर मायूस दिखे छात्र बेन…

ब्लाक सभागार में बीईओ ने शिक्षकों संग की बैठकबेनीगंज/हरदोई_शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने कोथावां ब्लाक सभागार में अध्यापकों संग मासिक बैठक कर विचार किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों को चेतावनी देते हुए कहा कि छुट्टियां समाप्ति के पश्चात् वह सभी स्कूलों में निरीक्षण करेंगे। कोई भी कोताही मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बीआरसी से जुड़े ब्लाक क्षेत्र के प्रधान अध्यापकों की बैठक ली। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है। इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। जिन्हें आठ वर्ष में शिक्षा रुपी कुछ बेहतर देना है। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। उन्होंने अभिभावक संपर्क,अभिभावक जागरूकता,विद्यालय परिवार की बैठक,पुस्तकालय आदि का प्रयोग,मिशन प्रेरणा,कायाकल्प,मिड-डे मील,डीबीटी,यूडाएस,परिवार सर्वेक्षण,कंपोजिट ग्रांड,जर्जर व ध्वस्तीकरण भवन नीलामी,टीएलएम,अनलाईन अवकाश,निपुण तालिका,लक्ष्य,दूध फल खाद्यान्न,प्रिंट रीच मटेरियल जैसे बिंदुओं योजनाओं की समीक्षा की। अध्यापकों के लिए अवकाश संबंधित मानव संपदा पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने अध्यापकों से प्रेरणा लक्ष्य ऐप भी अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने गांव में जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में तरह तरह की एक्टिविटी कराने के कक्षा एक से आठ तक बच्चों को रोज क्या पढ़ाया जाना है आज किस विषय पर जोर दिया गया के बारे में अध्यापकों से पूंछ तांछ की व बदलाव लाने के भी आदेश दिए, जिससे प्रभावित होकर बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में आने के लिए प्रेरित हों। शिक्षकों ने शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने की हामी भरी। बैठक के दौरान तमाम महिला पुरुष अध्यापक नदारद रहे जिनकी उपस्थिति को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में एआरपी महेंद्र कुमार सिंह, एआरपी पंकज कुमार रस्तोगी, एआरपी सतेंद्र तिवारी, एआरपी रजनीश देवल, प्राइमरी ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष अंतर्यामी बाजपेई, मंत्री महेंद्र पाल सिंह, करुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभा शंकर, बिनोद सिंह, शिव मूर्ति त्रिपाठी, स्नेह मिश्रा, राहुल कुमार, आचल अग्रवाल, कुमारी शशी तिवारी, पूजा चौरसिया, राम शरण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ब्लाक सभागार में बीईओ ने शिक्षकों संग की बैठक बेनीगंज/हरदोई_शिक्षा …

मनरेगा मजदूरों को 4 माह से मजदूरी का भुगतान नहींबेनीगंज/हरदोई_महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कोथावां ब्लाक की ग्राम पंचायत नेवादा लोचन के मजदूरों को भले ही रोजगार मिल जाता हो लेकिन समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाता है समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है मनरेगा एक्ट के तहत गरीब मजदूर को एक वर्ष में डेढ़ सौ दिन का काम देने का केंद्र सरकार वादा करती है काम तो मिल जाता है परंतु समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाता है। जिससे मनरेगा मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत नेवादा लोचन के निरंजन पुरवा निवासी गोलू पुत्र राजाराम, कुलदीप पुत्र रामतीर्थ, मुकेश पुत्र मायाराम, विनय कुमार पुत्र महादेव, सुदामा पुत्र लक्ष्मण आदि दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने जनसुनवाई के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। उनका कहना है कि करीबन 4 माह से मनरेगा के तहत किए गए कार्य में उन लोगों को अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है कार्य करने के बाद मजदूरी नहीं मिलने से मनरेगा मजदूरों को घर चलाना मुश्किल हो गया है मजदूरों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी से शीघ्र मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगाई है। कहा कि जो लोग मनरेगा में कभी कार्य नहीं करते हैं उनके खाते में पैसा भेजकर उक्त ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों में बंदरबांट कर लिया जाता है। जिसकी जांच की जाय। उक्त ग्राम पंचायत के पंचायत मित्र चंद्रशेखर ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सभी बैंक खातों में मजदूरों के आधार लिंक कराए गए हैं जिसके बारे में सभी को जानकारी दी गई है ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सभी को मजदूरी मिलेगी।

मनरेगा मजदूरों को 4 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं बेनीगंज/हरदोई_महात…

कोथावां के भावानीपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई चौपटअक्सर नदारद रहते हैं अध्यापक हरदोई_विकास खण्ड कोथावां के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षा मित्र ने स्कूल को खुद का घर बना लिया है। जब जी चाहा स्कूल चले आये जब मन हुआ तो बिना बताए छुट्टी कर ली। सबसे मजे की बात तो यह है कि जब स्कूल आये तो हाजिरी भर कर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर मजे लिये जा रहे हैं। विद्यालय में बच्चों के मिड-डे मील में प्रधानाध्यापक द्वारा जमकर खेल किया जा रहा है कभी कभार हल्दी पड़े पीले चावल खिलाकर गुरु जी अपने कर्तव्य का बखूबी पालन कर रहे हैं। इस स्कूल में पढ़ाई लिखाई की बात करना पूरी तरह से बेमानी होगी। सरकार लाखों रूपए वेतन के रुप में इन अध्यापकों की जेब में हर महीने ठूंस देती है लेकिन इन अध्यापकों द्वारा धेला भर का काम नहीं किया जा रहा है। आज इस विद्यालय को देखा गया तो विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह व शिक्षा मित्र शकील अहमद बिना अवकाश लगायें गायब मिले। स्कूल का रखरखाव व साफ सफाई भी ठीक से नहीं दिखी। इस सन्दर्भ में बीईओ अजीत प्रताप सिंह से जानकारी चाहीं गयी तो उन्होंने बताया कि उक्त अध्यापकों का नाम प्रदेश से जारी डिफाल्टर सूची में भी दर्ज है। मेरे द्वारा तीन बार निरीक्षण किया गया यह लोग अनुपस्थित ही मिले। इन अध्यापकों पर जल्द ही कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कोथावां के भावानीपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई चौपट …

अक्षय तृतीया को मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

मितौली खीरी| कस्बे के दुधवा सती मंदिर पर भगवान परशुराम जी की मूर्ति…

*प्रधान के फार्म हाउस पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र*.*#हरदोई:* विकास खण्ड भरखानी की एक ग्राम पंचायत के प्रधान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। उनके घर के गेट पर एक धमकी भरा पत्र चस्पा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।.विकास खण्ड भरखनी के ग्राम पंचायत कन्हारी के प्रधान अनुज कटियार उर्फ अन्नू ने बताया कि गांव के बाहर उनका फार्म हाउस है। वह अक्सर वहां रहते हैं। पिछले चार-पांच दिनों से वह किसी काम के सिलसिले में बदायूं गए थे। शुक्रवार शाम को वह और उनके साथ बदायूं गये मजदूर वहां से वापस आए। शनिवार की सुबह उठकर देखा तो उनके गेट पर एक धमकी भरा पत्र चिपका था। जिसमें लिखा था कि प्रधान तुम राजीव का पीछा छोड़ दो, राजीव के साथ रहोगे तो तुम्हारी जान को खतरा है और जिसका इल्जाम गांव के ही पूर्व प्रधान आनंद वाजपेई के ऊपर जाएगा। तुम्हें मार कर आनंद को फंसाने की साजिश की जा रही है। धमकी भरा खत देखने के बाद ग्राम प्रधान ने रूपापुर चौकी इंचार्ज विजय शुक्ला को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज ने कहा जांच की जा रही है। जिसने भी यह पत्र चिपकाया है, उसे जल्द ही खोज लिया जाएगा।

*प्रधान के फार्म हाउस पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र* *#हरदोई:* विकास …

تحميل المزيد من المشاركات لم يتم العثور على أي نتائج