*कानपुर में दागी वकीलों, पत्रकारों व पुलिसकर्मियों की सूची तैयार*

कानपुर। 
कमिश्नरी पुलिस ने जिले के दागी अधिवक्ताओं, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की है।

*इनमें 171 अधिवक्ता 90 पुलिसकर्मी और 51 पत्रकार शामिल हैं*

इन सभी के खिलाफ चार या अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। इन सभी मामलों की समीक्षा भी की जा रही है आरोप गंभीर हुए तो इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर *आनंद प्रकाश तिवारी* ने बताया कि शहर के चारों जोन के थानेदारों को दागी अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मी और पत्रकारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
أحدث أقدم