जनपद बहराइच में विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत पंडित पुरवा सरसा के प्राथमिक विद्यालय में कवरेज के दौरान आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को समय करीब 1:24 पर  बंद मिला बिद्यालय जबकि विद्यालय 2:00 बजे बंद होना चाहिए था जिसकी सूचना जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के फोन पर तत्काल दी जा चुकी है अब देखना है कि खबर प्रसारित होने के कितनी देर बाद शिक्षा विभाग के संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की जाती है
रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी 
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज़
أحدث أقدم