भारतीय फन ए सीपहगिरी एसोसियशन का एक प्रोग्राम किया गया जिसमें वाराणसी खेल अखाड़ा इकबाल अहमद खलिफा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद को उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने साफा ओढ़ाकर सम्मानित किया

बजरडीहा में मोहर्रम के मौके पर भारतीय फन ए सीपहगरी एसोसियशन प्रोग्राम किया गया जिसमें वाराणसी खेल के खिलाड़ी जनाब इकबाल अहमद खलिफा के के शागिर्दों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कला प्रदर्शन किया जिसमें वाराणसी खेल के अध्यक्ष जनाब इकबाल अहमद खलिफा ने कहा कि इस तरह के खेल को बनाने के लिए खिलाड़ी को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं 

उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने कहा कि इस खेल को बढ़ावा दिया जाए ताकि खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका मिले जिस तरह से
 भाला कबड्डी खो-खो कुस्ती जैसे खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया गया है उसी तरह इस भारतीय फन ए सीपहगिरी एसोसियशन खेल रहे 
‌खिलाडी़ को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएं
इस मौके पर खिलाड़ी इम्तियाज अहमद गामा वसीम अहमद मोहम्मद मोहसिम अहमद एजाज अहमद जावेद अहमद फिरोज अहमद मेराज अहमद सलमान हैदर तौसीफ अहमद तौफीक अहमद इरफान रजा सोएब रेहान मोहम्मद तस्लीम मोहम्मद जाहिद मोहम्मद फैज कबीर अंसारी परवेज़ अहमद
 एवं तमाम खिलाड़ी उपस्थित थे
उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी वसीम अहमद
Previous Post Next Post