मितौली खीरी| कस्बे के दुधवा सती मंदिर पर भगवान परशुराम जी की मूर्ति पर पुष्पार्चन कर भोग लगाकर जन्मोत्सव मनाया गया।
क्षेत्र में कई मंदिरों पर अक्षय तृतीया के दिवस पर भगवान विष्णु के छठे अवतार सप्तर्षि जम्दग्नि पुतू ब्राह्मण कुलभूषण भृगुवंशी बालव्रम्हचारी भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम हर्षोल्लास तथा श्रद्धापूर्वक मनाया गया 
साईं हास्पिटल में प्रबंधक प्रशांत शुक्ला ने संपूर्ण स्टाफ के साथ परशुराम का जन्मोत्सव मनाया आए हुए आगुंतकों का मुंह मीठा कर बधाई तथा शुभकामनाएं दीं
ग्राम ढाका में सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष अतुल पांडे ने परशुराम जी की पूजा अर्चना कर बाजे गाजे के सहित जन्मोत्सव मनाया और कहा कि अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अवतार लिया था इसलिए इस दिन की गई पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती इसका फल अवश्य मिलता है
ओम् भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति ने भी गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया 
इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष सचिन शुक्ला,डॉक्टर प्रशांत शुक्ला,युवा समाजसेवी शिवांश शुक्ला,विनोद तिवारी,अमन मिश्र,विभू बाजपेई,विपिन भट्ट,सौरभ शुक्ला,रुद्राक्ष दीक्षित, पवन दीक्षित,अनूप यादव,अभिलाष गुप्ता,अटल शुक्ला,आर्यन गुप्ता,गोपाल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- संदीप कुमार जीतू 
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
Previous Post Next Post