फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए सीओ हरियावां का खटखटाया दरवाजा
बेनीगंज/हरदोई_क्षेत्र के गांव जसईपुर में एक हरिजन महिला द्वारा गांव के एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने की सूचना पर आरोपी के पिता ने क्षेत्राधिकारी हरियावां से न्याय की गुहार लगाते हुए दरवाजा खटखटाया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी इन्द्रपाल का पुत्र शिवम् बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। जिस पर गांव की ही एक दलित महिला ने छेड़छाड़ व हरिजन उत्पीड़न की शिकायत बेनीगंज कोतवाली में दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच शुरू होने से परेशान आरोपी शिवम् के पिता ने सीओ हरियावां शिल्पी कुमारी को लिखित पत्र देकर फर्जी मामले की जांच कराने की मांग की है। सीओ ने शिकायत कर्ता को निष्पक्ष जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि यह महिला इससे पूर्व भी कई लोगों को प्रताड़ित करा चुकी है। जिसका चरित्र चालों चलन ठीक नहीं है। वह मेरे पुत्र के जीवन को बर्बाद कर देना चाहती है।
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की ख़बर
जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना
डिस्ट्रिक्ट हरदोई
बेनिगंज
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨