बालाजी के जागरण में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु 
(पुनीत मिश्रा बेनीगंज)
बेनीगंज/हरदोई_कस्बे के श्रीराधे कृष्णा मैरिज लान में मंगलवार रात को आयोजित बाला जी जागरण बुधवार सुबह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की वंदना व हनुमान चालीसा, राम स्तुति से की गयी। कार्यक्रम में कमेटी के सदस्यों द्वारा पत्रकारों को व गायक कलाकारो को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।जागरण में आये मशहूर भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज में गाए भजनों से श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा। बड़ी संख्या में कस्बे और देहात से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर बह रही भक्ति मय रस धार का लाभ उठाया। कानपुर से आयी गायिका शैफाली द्विवेदी ने सुंदर भजनो की प्रस्तुति कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वही जागरण में गायक रामकुमार लक्खा ने "हाथ मेरे सोटो लाल लंगोटो, सियाराम जानकी बैठे है मेरे सीने में, जो राम को लाये हम उनको लायेगे 2024 मे फिर से भगवा फहरायेगे जैसे भजनो की प्रस्तुति कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जागरण में कलाकारों द्वारा सुन्दर आकर्षक झाकियों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। रात्रि 9 बजे से सुबह 3 बजे तक आयोजित बालाजी के जागरण में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। जागरण में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोता गण बालाजी की भक्ति में सराबोर होकर रात भर झूमते गाते और बालाजी के जयकारे लगाते रहे। इस मौके पर कमेटी के प्रेम आसरे, रामआसरे, अनुपम, अभिषेक, शिवम, विशाल, बीना, सोनिका, रामदुलारी, शालू शर्मा वंदना आदि लोग मौजूद रही।
http:/
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
जिला मीडिया काइंम खुलास न्यूज चैनल रिपोर्ट 
               न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा
          जिला मीडिया कांइम ब्यूरो चीफ
                शिवम कुमार अस्थाना 
                    डिस्ट्रिक्ट हरदोई 


Previous Post Next Post