खेल को टीम भावना से खेलना चाहिए : गुडडू राजा बुन्देला
जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का गुडडू राजा बुन्देला ने किया शुभारंभ
ललितपुर। केन्द्रीय विद्यालय के पास स्थित महारानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में स्व.मानिकचंद सराफ की स्मृति में जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुडडू राजा ने किया। आज का मुकाबला राज क्रिकेट क्लब चीरा और तालबेट के मध्य खेला गया जिसमें तालबेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चीरा को 93 रनों का लक्ष्य दिया जिस को चीरा ने 2 विकेट खोकर 11 ओवर में प्राप्त कर लिया। कानपुर जिसमें याद कर लिया तालबेहट का स्कोर प्रदीप ने 30 व शक्ति ने 26 रनों का योगदान और चीरा की ओर से संजीव ने 32 और गिन्नी है। 23 और पिंटू ने 22 रनों का योगदान दिया खीरा के गेंदबाज रवि ने 3 विकेट प्राप्त किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। इस दौरान गुडडू राजा बुन्देला ने कहा कि खेल का जीवन में काफी महत्व है। कोई भी खेल जो युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखता है, 
तो वहीं आंतरिक विकास में भी सहायक होता है। गुडडू राजा ने कहा कि खेल को आपसी टीम भावना से खेलना चाहिए, इसमें जीत-हार को महत्व न देते हुये आपसी भाईचार बढ़ाने का कार्य होना चाहिए। इस दौरान बरवारा प्रधान महेंद्र सिंह , गंगारी प्रधान चंद्रपाल सिंह, आशीष, अविनाश जैन, विशाल सराफ, राजू यादव, धीरेंद्र सिंह बुंदेला, राजू यादव पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह परमार आशीष सर्राफ राहुल कुशवाहा श्रीराम नेता सुनील सैनी पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, टूर्नामेंट अध्यक्ष पवन परमार, रामप्रताप सिंह, सोनू राजा, पराक्रम सिंह, राजपाल, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो-पी7
कैप्सन- क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते गुडडू राजा बुन्देला
Previous Post Next Post