पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय जखौरा में किया धरना प्रदर्शन - 

पुरानी पेंशन बुढापे का सहारा - सत्येंद्र जैन 

(ललितपुर) अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर एवं जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन एवं जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा के निर्देशन में ब्लॉक जखौरा में ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के मार्गदर्शन में ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों ने बीआरसी कार्यालय जखौरा पर एकत्रित होकर शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रमुख मांग "पुरानी पेंशन बहाली" को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद को सौंपकर लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण की मांग की।इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का अधिकार है।जब तक सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया जाता तब तक निरंतर प्रयास जारी रहेगा।शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के पश्चात मात्र एक सहारा पेंशन ही है,जिसे सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के रूप में बदल दिया है जो शिक्षकों के लिए हितकारी नहीं है।ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए जिससे शिक्षकों को उसका लाभ मिल सकें ,पेंशन में दोहरा मापदंड स्वीकार्य नही किया जा सकता।सभी राज्यों में कार्यरत संविदा शिक्षकों जैसे शिक्षामित्रों, शिक्षाकर्मियों अनुदेशकों, नियोजित शिक्षकों आदि का स्थायीकरण किया जाए।राष्ट्रीय शिक्षा नीति सन् 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे स्कूल परिसरों,स्वयंसेवी शिक्षकों की नियुक्ति,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए नए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में समान रूप से लागू किया जाए। जिला संगठन मंत्री अरविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी शिक्षक व कर्मचारियों को संघठित होना होगा।जिला प्रचार मंत्री दीप्तिरानी गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों के साथ शिक्षिकाएं भी संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री मनीष खरे ने किया।इस दौरान 
नीलम ताम्रकार ब्लॉक कोषाध्यक्ष,अरुण निरंजन, देवी सिंह राजपूत, प्रफुल्ल जैन,देवेंद्र कुशवाहा,दिवाकर शुक्ला,संतोष निरंजन, विमलेश सोनी ,नाहिद परवीन,कविता साहू, सौरभ चौरसिया,अरविंद साहू,महेश सोनी, लाल सिंह,लक्ष्मीनारायण, इंद्रपाल निरंजन, जाहिद खान,अमित जैन, अविनेश कुमार, राजीव बजाज, नरेंद्र वर्मा, मुदित खरे, संजय जैन, प्रताप सिंह राजपूत, मु0 इसरार, प्रतिमा पटेल, श्वेता मलैया, बबीता रिछारिया, दीपारानी जैन,सुप्रा जैन, शिप्रा जैन,मंजू अरोरा,हेमा कक्कड, संतोषी राजपूत,रितु रिछारिया, नंदिनी राजपूत , मनीष सागर,रजनी कुशवाहा,सीमा शर्मा, रचना खरे ,सरिता झां,प्रीति,प्रभा विश्वकर्मा,मनेंद्र कुशवाहा,ज्ञान सिंह, राजेश जैन, खालिद खान,सुरेंद्र राठौर,नीलेश साहू,प्रदीप अहिरवार, मनीष जैन,अंसार खान, सहित सैकड़ों शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

✍रामजी तिवारी मडावरा✍
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post