ललितपुर- स्वच्छ ललितपुर सुन्दर ललितपुर जागरूकता अभियान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन आज कम्पनी बाग मैं किया गया जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
चित्र कला प्रतियोगिता का शीर्षक कोरोना जागरूकता ही बचाओ पर छात्र छात्राओं ने सुन्दर आकर्षक चित्र उकेर कर कोरोना से बचाओ का संदेश दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुबोध कुमार सहायक अभियंता लोक-निमार्ण विभाग ललितपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
निर्णायक मण्डल में बारिष्ठ कलाविद श्री ओ. पी. बिरथरे एवम सहायक निर्णायक के रूप में मगन आर्टिस्ट, संजय विश्वकर्मा एवम अंजलि कुशवाहा रही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराजा अग्रसेन स्कूल की अवनेशा उपाध्याय एवम दुतीय स्थान सेंट्रल पब्लिक स्कूल की योगिता वर्मा एवम तृतीय स्थान सिद्धि सागर एकेडमी की हिमानी आर्या ने प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व संतवना पुरुस्कार दिए गए 
संस्था अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से शहर के छात्र छात्राओं को शिक्षा के छेत्र में प्रतिभाग करने का मंच देने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है और आगे भी शिक्षा से जुड़े ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे
कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित तिवारी, डॉ. प्रबल सक्सेना, समित समैया, मगन आर्टिस्ट, संजय विश्वकर्मा, रोहित तिवारी, अंकित जैन, कपिल अग्रवाल, संतोष नामदेव,अंजलि कुशवाहा, वंदना जैन, नेहा श्रीवास्तव, रियल राठौर,सपना स्वामी, अर्चना रैकवार, सोनिया आदि उपस्थित रहे

✍  रामजी तिवारी मडावरा ✍
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post