*भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त आदर्श जीवन सभी के लिए महान प्रेरणा है- विशाल जैन पवा*
बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर को 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर किया नमन।
मड़ावरा(ललितपुर) तहसील पाली अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी राम गोपाल वर्मा के आदेशानुसार एआरपी शक्तिसिंह के निर्देशन में संविधान निर्माता, भारत रत्न बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरयाना में इप्रअ संतोष कुमार कुशवाहा, चांदौरा में इप्रअ मगनलाल, पटना में एआरपी भरतलाल चौरसिया, बरौदिया में इप्रअ अंतिम जैन, पारौल में इप्रअ स्वाति श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय चांदौरा में बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने छात्रों को बाबासाहेब के जीवन संघर्ष और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया एवं उनके द्वारा शिक्षा और संघर्ष के मंत्र को आत्मसात करने के लिए कहा। 
उन्होंने कहा महान व्यक्तित्व, अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, सिम्बल ऑफ नॉलेज, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त आदर्श जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। अन्य वक्ताओं में सहायक अध्यापक नितिन जैन, आदेश पुरोहित, चंद्रभान, राजेश कुमार, लक्ष्मणदास, नरेंद्र रजक, अरविंद कुमार, हाकम सिंह, प्रभास नारायण, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, नीलू सोनी, निधि दुबे आदि ने गरीब और निर्धनों के मसीहा, महान वैज्ञानिक चिंतक, नारी शोषण के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न, आधुनिक भारत के निर्माता, बोधिसत्त्व बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि समर्पित की।

रामजी तिवारी मडावरा
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post