आचार्य विशुद्ध सागर जी का अवतरण दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया
जनसमुदाय को मिष्ठान व गरीबों को कम्बलों का किया वितरण
आचार्य विशुद्ध सागर जी के जन्म दिवस पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किए गए डाक टिकिट का किया गया विमोचन
मड़ावरा(ललितपुर)-सम्पूर्ण भारत देश मे अपनी उत्कृष्ट चर्या के लिए पहचाने जाने वाले चर्या शिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर जी के 50वे अवतरण दिवस को कस्वा मड़ावरा में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
      कस्वा मड़ावरा जो कि मंदिरों की नगरी के नाम से विख्यात है 11भव्य जैन मंदिरों के साथ ही दर्जन भर सनातन मंदिरों के उत्तुंग शिखरों की उपस्तिथि से मड़ावरा एक तीर्थस्थल की भांति शोभायमान होता है यहाँ समय समय पर आचार्य विद्यासागर जी,आचार्य विरागसागर जी,आचार्य विशुद्ध सागर जी के आशीर्वाद व उनके शिष्यों के सानिध्य में चातुर्माश एवं धार्मिक आयोजन होते रहे हैं जिससे कस्वे का माहौल धर्ममय बना रहा है 
शनिवार 18 दिसंबर को आचार्य विशुद्ध सागर सुप्रभ सागर भक्त मण्डल के सौजन्य से कस्वे के बस स्टैंड पर चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी के 50 वे अवतरण दिवस को बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दानवीर समाज गौरव डॉ विरधी चन्द्र जैन एवं डॉ शिखर चंद्र जैन,राजेन्द्र जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ततपश्चात आचार्य श्री के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलन अतिथियों महानुभावों द्वारा किया गया इस दौरान आगंतुक समाज श्रेष्ठियों ने भारतीय डाक विभाग द्वारा आचार्य विशुद्ध सागर जी के जन्म दिवस पर जारी किए गए डाक टिकिट का विमोचन किया गया आयोजक मण्डल द्वारा अपने आराध्य के अवतरण के उपलक्ष्य में जनसमुदाय को मिष्ठान का वितरण करते हुए गरीबों को ठंड से बचाव हेतु कम्बलों का वितरण किया गया 
कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र जैन,रतन चन्द्र जैन,भगवानदास जैन,चुन्ना चाचा,अरुण सौंरया,प्रकाश सिलोनियाँ,सनत जैन मेडिकल,अजित जैन स्टील,राजीव सिलोनियाँ,सुनील कुमार सिंघई,कमलेश जैन,प्रियंक सर्राफ,राजू सौंरया,राजेश खुटगुवां,प्रदीप जनरल,दीपक टीवीएस,कल्लू सौंरया,विक्की सिलोनियाँ,कपूर चन्द्र गौना,अनुभव कपासिया,कल्लू बड़ागांव,दीपक सौंरई,शीतल बरायठा,बिट्टू चौधरी,पिंसी कारीटोरन,अनुज खन्ना,संजय सीरोन,अभिषेक जैन दीपू,त्रिलोक आज़ाद,राजीव सौंरया,सुनील खुटगुंवा आदि उपस्तिथ रहे।

✍ रामजी तिवारी मडावरा ✍
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post