*भाजपा से डॉ. विकास गुप्ता "जीत" हो सकते है ललितपुर विधानसभा के प्रबल दावेदार*

*भाजपा महिला मोर्चा की प्रथम जिलाध्यक्ष श्रीमती ऊषा गुप्ता ने मांगी अपने समाजसेवी पुत्र के लिए टिकिट*

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष रह गया है । अपने ललितपुर में चुनावी हलचल काफी बढ़ गयी है बात करें भाजपा की तो कई लोग भाजपा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है ऐसे में भाजपा महिला मोर्चा की प्रथम जिलाध्यक्ष एवम पूर्व प्रान्तीय परिषद सदस्य श्रीमति उषा गुप्ता ने अपने समाजसेवी पुत्र डॉ. विकास गुप्ता "जीत" के लिये 226 विधानसभा ललितपुर सीट की मांग की है बताते चले कि डॉ. विकास गुप्ता "जीत" टीम मिशन बेटियाँ के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनकी संस्था देश के आठ राज्यों में बेटियों के जीवन शिक्षा और सुरक्षा पर कार्य करती है । डॉ. विकास गुप्ता "जीत" का नाम जनपद के जाने माने सामज़सेवियोँ में गिना जाता है । जनपद में बेटियों के सम्मान की अलख जगाने वाले डॉ. विकास गुप्ता "जीत" जनपद में अलग ही स्थान रखते हैं । बताते चले कि उनकी माँ श्रीमती उषा गुप्ता लगभग 16 बर्षो तक जिलाध्यक्ष इतने ही साल प्रान्तीय परिषद सदस्य रही है जनपद में भाजपा तेज़ तर्रार नेताओ में शुमार श्रीमती उषा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 40 सालों तक पार्टी को अपने पूर्ण सेवाएं दी है विभिन्न पदों पर रहकर जनता के लिए प्रदेश से लेकर केंद्र तक संघर्ष किया उन्होंने कहा कि उनके पति स्व. श्री रामसेवक गुप्ता ने भी अपने अंतिम समय तक पार्टी को अपनी सेवाए दी है उन्होंने बताया कि अपनी एवम दिवगंत पति की 40 बर्षो की पार्टी की एवम जनता के लिए हमारे संघर्ष को देखते हुए पार्टी आलाकमान से अपने पुत्र डॉ. विकास गुप्ता "जीत" के लिए ललितपुर 226 विधानसभा की टिकिट मांगी है एवम विश्वास है कि पार्टी उनके कार्यो एवम उनके पुत्र की योग्यता को ध्यान अवश्य देंगे । 
   सामज़सेवी डॉ. गुप्ता की सदर ललितपुर की सीट मिलने की प्रबल संभावना है साथ जनपद में यह भी चर्चा है कि सदैव बेटियों एवम जनहितैषी कार्य करने बाले डॉ. गुप्ता को जनपद की समस्त सामज़सेवी संगठनों , डॉक्टर्स एवम आमजन के विशाल समर्थन भी प्राप्त होगा । यदि भाजपा डॉ. विकास गुप्ता "जीत" को उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित रूप से एक ईमानदार एवम स्वच्छ छवि के समाजसेवी का चेहरा जनता के सामने रखेगी आगे कुछ भी हो लेकिन श्रीमती उषा गुप्ता ने अपने पुत्र के लिए टिकिट मांग कर जनपद के बड़े बड़े दिग्गजों को स्तिथि को उथल पुथल मचा दिया है ।

✍ रामजी तिवारी मडावरा ✍
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post