सराहनीय कार्य जुआ खेलते समय तीन जुआरी गिरफ्तार, थाना पयागपुर, जनपद बहराइच
संबंधित मु0अ0सं0 369/2021 धारा 13 जुआ अधि0
दिनांकः 28.09.2021
मु0अ0सं0:- 369/2021 धारा- 13 जुआ अधि0
थाना- पयागपुर, जनपद बहराइच
विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह के नेतृत्व व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पयागपुर श्री बृजानंद सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 28.09.2021 को समय करीब 16.00 बजे शाम मे थाना क्षेत्र पयागपुर के पयागपुर ईट भट्ठे के पास से जुआ खेलत समय तीन जुआरी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण की जामा तलाशी से 52 तास के पत्ते व 2300 रुपये तथा माल फड़ से 1200 रुपये कुल 3500 रुपये कैस बरामद हुआ । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/2021 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त का नाम पताः
1- मगन लाल पुत्र मूने नि0 राधानगर थाना पयागपुर जनपद बहराइच
2.मनोज पुत्र बद्रीनाथ नि0 राधानगर थाना पयागपुर जनपद बहराइच
3.श्रवण कुमार पुत्र छोटाई नि0 राधानगर थाना पयागपुर जनपद बहराइच
बरामदगी:
1.जामा तलाशी से 2300 रुपये
व माल फड़ से 1200 रुपये
कुल 3500 रुपये
2. 52 तास के पत्ते
गिरफ्तारी टीम:—
1— उ0नि0 श्री नितिन उपाध्याय
2— हे0का0 प्रदीप यादव
3— हे0का0 गजेन्द्र सिंह
रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज
09919321023/6306439722