*कस्बा बाबागंज में माँ राजेश्वरी देवी सेवा संस्थान (चैरिटेबल ट्रष्ट) द्वारा निकला गया कैंडिल मार्च।*
*चीन के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन,लगे मुर्दाबाद के नारे।*
बहराइच- बाबागंज कस्बा में माँ राजेश्वरी देवी सेवा संस्थान (चैरिटेबल ट्रष्ट) उ0प्र0 के संचालक शिवपूजन सिंह व बाबागंज कस्बा तथा क्षेत्र के बुद्ध जीवियो ने लद्दाख के गलवान घाटी मे साजिश के तहत धोखे से भारतीय जवानों पर हमला करने के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला गया। गुस्सा जाहिर करते हुए चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे लगाये। तथा 20 शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि दी।इस अवसर पर ट्रष्ट संचालक शिवपूजन सिंह ने कहा कि भारत की 135 करोड़ जनता इसका बदला माँग रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को आस्वासन दिया हैं कि जवानों का बलिदान ब्यर्थ नही जायेगा।सही वक्त पर शीध्र माकूल जवाब दिया जायेगा। हमारी सेना किसी भी तरह से कम नहीं हैं। इस अवसर पर मोहम्मद अनवर, ग्राम प्रधान सुजौली प्रतिनिधि इरशाद अली, मो0 शकील,मो0 दस्तगीर, शिवराज सिंह,सुजीत कुमार गुप्ता, यासीन, शाहिल, मुन्ना, मोहित शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, अजय मिश्र ट्रष्ट के पदाधिकारी, व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी संगठन के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।,,,,,,,, रिपोर्ट विनोद कुमार मिश्र बहराइच