बाइक सवार युवक की बाइक हुई छतिग्रस्त सड़क पर पलटी 


जिला बहराइच के तहसील महसी के मुख्यालय से करीब 300 मीटर दूरी महेश पुरवा के पास हुई दुर्घटना में बाइक सवार हुवा घायल बाइक सवार अपनी बाइक से बाजपेयी पुरवा की तरफ से महाराज गंज जा रहा था तभी अचानक बाइक छतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई जिससे युवक के शरीर मे गंभीर चोटे आयी सूत्रों के अनुसार बाइक सवार हरदी थाना क्षेत्र के तिवारी पुरवा दाखिला बहोरिक पुर का रहने वाला था जिसका नाम अमन कुमार तिवारी पुत्र अमरीश कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष है जो अपने निजी काम से अपने घर से तिवारी पुरवा से महराजगंज बाजार जा रहा था तभी अचानक महेश पुरवा चौराहे से थोड़ा पहले बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे बाइक सवार के शरीर मे गंभीर चोट आई सवाल यह है कि 200 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी और तहसील मुख्यालय है और जहा सूचना मिलते ही अपने छेत्र में भ्रमण कर रहे हरदी थाने के उप निरीक्षक मुकेश मणि त्रिपाठी मौके पर पहुच गए और उन्ही के द्वारा एम्बुलेंस को करीब 1घंटा फोन किया गया लेकिन नही पहुची एम्बुलेंस सवाल यह कि सरकार स्वास्थ सेवा देने के लिए अपने पूरे प्रयास निभा रही है लेकिन जनपद बहराइच के एम्बुलेंस के कर्मचारी अपनी हरकत से बाज नही आते है एम्बुलेंस के न पहुचने पर तड़पता रहा घण्टो घायल ब्यक्ति और नही पहुची टाइम से एम्बुलेंस देखते रहे पीड़ित के परिजन व हरदी थाने की पुलिस एम्बुलेंस का।इंतजार यदि ऐसा ही होता रहा तो फिर क्या होगा ऐसी बिसम परिस्थितियों में गरीब जनता का हॉल।                            ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,बहराइच से मीडिया प्रभारी विनोद कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Previous Post Next Post