अमानत साहब बने टीम मोदी सपोर्टर संघ में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष

टीम मोदी सपोर्टर संघ से अल्पसंख्यक मोर्चा पीलीभीत जिले में अमानत शाह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयकरन सिंह के आशीर्वाद से और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वकार अली खान अनुमति से और जिला अध्यक्ष आदित्य राठौर की सहमति से पीलीभीत का अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और उनसे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर मोदी जी ने सपनों को साकार करने में पूर्ण सहयोग देंगे और उनसे यह भी आशा है की वह टीम को निस्वार्थ भाव के साथ उच्च शिखर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे और जल्द ही अपनी कमेटी बनाकर घोषणा भी करेंगे

ब्यूरो रिपोर्ट भूपेंद्र शर्मा
जनपद पीलीभीत
संपर्क सूत्र 95 288 12037
Previous Post Next Post