जनपद पीलीभीत
ग्राम पंचायत पसगवां मैं ग्राम विकास अधिकारी स्कूल के नाम पर किया बहुत ही बड़ा घोटाला

ग्राम पंचायत पसगवां मैं प्राथमिक विद्यालय जर्जर पड़ा हुआ है जबकि हर विद्यालय में पंखा व टाइलों का निर्माण भी कराया गया था लेकिन इस स्कूल में सबसे बड़ी जंग लगी पड़ी है चारों तरफ की बाउंड्री टूटी हुई पड़ी है गांव वालों का कहना है कि सचिव बिल्कुल देखने भी नहीं आता है सचिव ने खूब प्राथमिक विद्यालय पसगवां मैं भ्रष्टाचार किया है कई अन्य जगहों पर घोटाला भी दर्शाया गया है पसगवां मैं ग्राम विकास अधिकारी पवन पटेल है कैसा हाल बना हुआ है इस प्राथमिक विद्यालय का इस विद्यालय में कोई भी देखरेख नहीं हो रही है विद्यालय को बना रखा है जर्जर भूपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
Previous Post Next Post