मथुरा पुलिस के आदेशानुसार तुलसीदास उर्फ जय गुरुदेव पुत्र घूरेलाल जाति ब्राह्मण निवासी चिरौली संत आश्रम कृष्णा नगर मथुरा को गायब कर उनके फर्जी मृत्यु की अफवाह फैलाकर फर्जी दाह संस्कार कर उनकी संपत्ति अपने नाम दर्ज करवाने वाले पंकज यादव एवं उमाकांत तिवारी सहित उनके सहयोगियों के विरुद्ध रिपोर्ट पंजीकृत किए जाने हेतु थानाध्यक्ष हाईवे को भेजा गया प्रार्थना पत्र ।
 खास रिपोर्ट:-जीतेन्द्र तिवारी सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़
09919321023/6306439722
أحدث أقدم