हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिलाध्यक्ष योगेश प्रताप चौधरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को संबोधित  ज्ञापन मांग पत्र  नगर मजिस्ट्रेट बहराइच की अनुपस्थिति में उनके स्टेनो श्री विकास निगम को सौंपा
 मांग पत्र में कहा गया है कि 20 जवानों ने अपनी शहादत देकर अपने 1 इंच जमीन को भी दूसरे देश में जाने नहीं दिया है उनकी शहादत बेकार ना जाए आज देश के हर नागरिक अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है हमारा संगठन अपने देश की रक्षा एवं आन बान शान के लिए हमेशा अपने देश के साथ व अपने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं ज्ञापन मांग पत्र प्रस्तुत करने वालों  में विराट बाजपेई छात्र नेता दीप नारायण सिंह शोभित बाजपेई एडवोकेट परमजीत  आशुतोष मिश्रा केडीसी छात्र नेता आदि उपस्थित रहे
खास रिपोर्ट जीतेन्द्र तिवारी सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़
9919321023/6306439722