राजस्थान के झुंझुनूं जिलांतर्गत बगड़ पीएस क्षेत्रांतर्गत वृंदावन गांव में जमीनी विवाद संदर्भ में चपेट में आए कथित मीडिया पत्रकार की कथित हत्या प्रयास के कथित आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया गया 
जयपुर, राजस्थान,22 सितंबर ,2023 (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) भारतवर्ष के राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत बगड़ पुलिस स्टेशन क्षेत्रांतर्गत वृंदावन गांव में दो पक्षों के मध्य हुए कथित जमीनी विवाद के संदर्भ में 
चपेट में आए कथित मीडिया पत्रकार की कथित हत्या प्रयास के कथित आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार करने व बोलेरो गाड़ी को जब्त करने की सनसनीखेज खबर है। 
माननीय जे जे एन पुलिस प्रेस मीडिया व्हाट्स एप ग्रुप में हासिल प्रेस नोट मुताबिक माननीय सीकर रेंज पुलिस आईजी सत्येंद्र सिंह माननीय झुंझुनूं एसपी महोदय श्याम सिंह के निर्देशन और माननीय एएसपी झुंझुनूं महोदय गिरधारी लाल शर्मा ,माननीय झुंझुनूं ग्रामीण  वृत्त वृत्ताधिकारी रोहिताश लाल देवेंदा के निकटतम सुपरविजन में और माननीय बगड़ एसएचओ रामनारायण के निकटतम नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तारी बगड़ पुलिस स्टेशन के अभियोग संख्या 215/2023, धारा 341,307, 120बी के अंतर्गत की गई बताई जाती है। माननीय पुलिस प्रेस नोट मुताबिक  18/9/23 को परिवादी रोहिताश पुत्र विश्वनाथ आर ओ वृंदावन ने अपने संबंधित  पुलिस स्टेशन राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत बगड़ पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दी कि 18/9/23 उनके (यानी रोहिताश पुत्र विश्वनाथ के द्वारा ) द्वारा उनकी आबादी जमीन में तारबंदी की जा रही थी । तभी वहां दो कथित मीडिया पत्रकार अभिषेक और सुनीता चौधरी आए और उनसे यानी रोहिताश पुत्र विश्वनाथ से कथित जमीनी विवाद को लेकर सवाल जवाब करने प्रारंभ किए। पुलिस प्रेस नोट मुताबिक इसी दौरान वहां पर प्रकाश पुत्र मांगेलाल आर ओ वृंदावन ने कथित जानबूझ कर कथित जान से मारने के इरादे से उनको यानी रोहिताश पुत्र विश्वनाथ को कथित टारगेट करके कथित टक्कर मारने के लिए गाड़ी कथित उनकी ओर यानी रोहिताश पुत्र विश्वनाथ की ओर कथित दौड़ाई या कथित उनकी ओर लेकर गया  । पुलिस प्रेस नोट मुताबिक इस घटनाक्रम में कथित जिन रोहितास पुत्र विश्वनाथ को  जान से कथित मारने के कथित इरादे से गाड़ी जिस कथित प्रकाश ने कथित रोहिताश पुत्र विश्वनाथ की ओर कथित दौड़ाई या कथित लेकर गया वो रोहिताश पुत्र विश्वनाथ तो गाड़ी को कथित अवलोकन कर लिए और  गाड़ी के कथित टारगेट से हटकर  एक तरफ हो गए और इसी दौरान कथित रूप से  उक्त वर्णित कथित मीडिया पत्रकार अभिषेक, कथित प्रकाश द्वारा रोहिताश पुत्र विश्वनाथ को कथित जान से मारने के इरादे से रोहिताश पुत्र विश्वनाथ की ओर कथित दौड़ाई जा रही या कथित ले जाई जा रही गाड़ी के कथित टारगेट की कथित चपेट में आ गए और अभिषेक इस कथित टक्कर से कथित उछल कर कथित गिर गए और कथित मीडिया पत्रकार अभिषेक के सिर में कथित गंभीर चोट कारित हो गई। अभिषेक की साथी सुनीता चौधरी अभिषेक को 
अपनी गाड़ी में झुंझुनूं अस्पताल लेकर गई। पुलिस प्रेस नोट मुताबिक रोहितास पुत्र विश्वनाथ ने एफ आई आर दी कि उन्हें यानी रोहिताश पुत्र विश्वनाथ को कथित मारने के लिए कथित राजेंद्र पुत्र देवीदत्त ,मुरारी लाल पुत्र देवीदत्त ,विद्याधर पुत्र देवीदत्त ,मांगे लाल पुत्र भागीरथमल ने कथित षड्यंत्र रचकर कथित प्रकाश को भेजा है । रोहिताश के मुताबिक पूर्व में भी उनको उक्त आरोपियों द्वारा कथित धमकाया गया और कथित  जान से मारने की कथित धमकियां दी गई बताई जाती हैं । उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रेस नोट मुताबिक कथित रूप से उक्त वर्णित परिवादी पक्ष और आरोपी पक्ष के मध्य राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत बगड़ पुलिस स्टेशन अंतर्गत वृंदावन गांव में बिहारी जी के मंदिर के सामने आबादी जमीन को लेकर कथित विवाद चल रहा है। इस प्रकरण में  उक्त वर्णित कथित टक्कर के कथित आरोप में प्रकाश पुत्र मांगेलाल आर ओ वृंदावन उम्र 23 साल को कथित गिरफ्तार किया गया बताया जाता है।
Previous Post Next Post