ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच हेतु गठित टीम ने करीब से परखी हकीकत 
बेनीगंज/हरदोई_अहिरोरी विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत थोकमाधौ में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा विकास कार्यों में की गयी अनियमितताओ की जांच करने पहुंची टीम ने विकास कार्यों की गहनता से जांच शुरू की। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत स्थानीय गांव निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र सुरेश पाल सिंह ने गत वर्ष जिला अधिकारी से करते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की थी जिसका संज्ञा लेकर जिला अधिकारी हरदोई ने जिला स्तरीय टीम गठित कर कई बार पूर्व में अन्य विभागों से जांचें कराईं। उक्त मामलें को लेकर मंगलवार दिनांक 29 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय में बने सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट व वाटर सप्लाई और सैनिटेशन आदि बिंदुओं पर जिला स्तरीय टीम में शामिल ए आर कोऑपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता राष्ट्रीय जल प्रबंध आर के वर्मा एवं पंचायत विभाग के एडिओ पंचायत संजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर स्थलीय जांच कर ग्राम प्रधान देशमती एवं सचिव धवल चंद्र से समस्त अभिलेखों को उपस्थित करा कर जांच की। मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता भानू प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में की गई शिकायत पर संबंधित सचिव द्वारा कार्यों को पूर्ण करा दिया गया। अब मैं पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं, जिला आधिकारी एवं जांच कर्ताओं से निवेदन करता हूं, कि मामले को पूर्ण रूप से बंद कर दें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजनेश कुमार ने सीज वित्तीय खातों अधिकारों को पुनः संचालित करने की मांग की। उन्होंने कहा हमारे कुछ क्षेत्रीय राजनीतिकारों ने मामले को तूल देकर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों को बाधित कर दिया है। जिससे ग्राम वासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहां पंचायत सचिव के द्वारा की गई गलतियों को नजर अंदाज कर मुझे परेशान किया जा रहा है। ऐसा न किया जाय। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में मनीष कुमार द्विवेदी के अनुसार मामले में राहत हेतु उच्च न्यायलय का सहारा लिया गया है। जिला प्रशासन से भी उम्मीद है, कि उचित फैसला होगा। उपरोक्त मामले की जांच करने पहुंचीं टीम ने बताया अभिलेखों एवं जमीनी हकीकत की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव का गोल मोल रवैया देखने को मिला है। दोषी पाए जाने पर संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
           काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
                न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा 
           जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ 
                  शिवम कुमार अस्थाना
                    डिस्ट्रिक्ट ( हरदोई )

Previous Post Next Post