ऐमा प्राथमिक विद्यालय पहुंची गठित जांच समिति ने शिकायतकर्ताओं के लिये बयान
बेनीगंज/हरदोई_कोथावां ब्लाक की ग्राम पंचायत ऐमा में पूर्व प्रधान सहित आठ सदस्यों ने बीते 26 जून को शपथ पत्र के साथ जिला अधिकारी हरदोई को वर्तमान ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव द्वारा पंचायत समिति के सदस्यों को विश्वास में न लेकर सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा बनाकर फर्जी कार्य कराने एवं उन्हें दिखाकर सरकारी धन को हड़पे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाबत जांच टीम गठित कर जिलाधिकारी द्वारा 22 अगस्त को जांच कराए जाने की तिथि निर्धारित की थी। बरसात होने के कारण बुधवार 23 अगस्त को भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सहायक अभियंता द्वारा प्राथमिक विद्यालय कमलापुर में खुली बैठक के दौरान शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए। गठित टीम द्वारा मामले की जांच कर अभिलेखों को उच्च अधिकारियों को सौंपे जाने की बात कही गई। जानकारीनुसार शिकायतकर्ता सर्वेश कुमार पुत्र भगौती, अरविंद कुमार पुत्र राम शंकर, रामदेई पत्नी रामपाल, बड़क्के पुत्र महावीर, श्रीकेशन पुत्र रम्मा, टिकाना पत्नी टेकराम, जगदेई पत्नी जगदेव, सुंदरलाल पुत्र कन्हई सहित पूर्व प्रधान बिसेस्वर सिंह यादव ने बताया ग्राम पंचायत में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार द्वारा नियमों का उल्लंघन कर सरकारी धन को हड़प लिया गया है। जेसीबी से खुदाई की गई है। बैठक के उपरांत शिकायतकर्ताओं ने पुनः पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता विश्वेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि खुली बैठक में अधिकारियों से जब मैंने अपने बयान दर्ज करने की बात कही तो उन्होंने न नुकूर करते हुए चलता बने। इस संबंध में जांच टीम में शामिल भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम हरदोई नरोत्तम कुमार व सहायक अभियंता बृजेश कुमार मौर्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया आज खुली बैठक के दौरान समस्त शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। संबंधित उच्चाधिकारियों द्वारा मामले का निस्तारण किया जाएगा। दोषियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मामले पर ग्राम पंचायत वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने कहा कि आरोप निराधार है। केवल चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान द्वारा फर्जी शिकायतें करके पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों में रोंक लगाई जा रही है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पंचायत में कराए गए कार्यों में शिकायतकर्ता सदस्यों को अवगत एवं प्रस्ताव पर हस्ताक्षर निशानी अंगूठा लेकर ही कराया गया है। सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं किया गया है। वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश है जिसके कारण बीते कई माह से बराबर शिकायतें की जा रही है।
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
          काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
                न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा 
           जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ 
                 शिवम कुमार अस्थाना
                   डिस्ट्रिक्ट ( हरदोई ) 
Previous Post Next Post