*बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े की टप्पेबाज़ी* 
.
_- शौच के लिए जा रही युवती को बीच रास्ते में बनाया शिकार_
.
_- गौराडांडा-सिकरोहरी रोड पर हुई वारदात की जांच में जुटी पुलिस_
.
*#हरदोई।* शौंच के लिए जा रही युवती को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने रास्ते में रोका और धमकाते हुए उससे ज़ेवरात छीनकर फरार हो गए। इस तरह दिनदहाड़े हुई टप्पेबाज़ी का पता होते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है।
.
बताते हैं कि टड़ियावां थाने के गौराडांडा गांव की मोनिका पुत्री कमलेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की दोपहर वह खेत की तरफ शौंच के लिए जा रही थी। उसी बीच तभी गौराडांडा- सिकरोहरी रोड पर पूरब बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उसे रोक कर धमकाने लगे। दी। जिससे मोनिका हड़बड़ा गई,तभी उन बदमाशों ने उसके सोने के कुंडल,नाक का फूल और पायल छीनी और फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। लेकिन उससे पहले बदमाश वहां से काफी दूर जा चुके थे। मोनिका का कहना है कि बदमाश उसे जानमाल की धमकी भी दे गए। मोनिका ने घर पहुंच कर सारी बात बताई। उसने पुलिस को तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इस बारे में कार्यवाहक इंचार्ज देवेंद्र पटेल ने बताया कि तहरीर के मुताबिक पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है।
http:/🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
जिला मीडिया काइंम खुलास न्यूज चैनल रिपोर्ट 
               न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा
          जिला मीडिया कांइम ब्यूरो चीफ
                शिवम कुमार अस्थाना 
                    डिस्ट्रिक्ट हरदोई    
         
Previous Post Next Post