पुल निर्माण से गदगद सलेमपुर वासी बोले"जब तक सूरज चांद रहेगा"पुनीत भैया का नाम रहेगा
बेनीगंज/हरदोई_जनपद के बेनीगंज कस्बे में जन्मे एक अति उत्साही युवक जिसका पैतृक गांव सलेमपुर एक ड्रेन नाला की वजह से बहुत ही परेशान था। सड़क मार्ग से गांव के मार्ग के बीचों बीच ड्रेन नाला होने की वजह से बरसात में गांव का सड़क मार्ग से सम्पर्क कट जाता था इस कारण ग्रामीणों को इलाज के लिये मरीजों को ले जाने में खासी दिक्कत के अलावा बच्चों की पढ़ाई चौपट हो जाती थी। गांव वालों की इन सब समस्याओं को दूर कराने की कसम उठाई। इसके बाद इस नवयुवक ने किसान यूनियन के बैनर तले ग्रामीणों को साथ लेकर सलेमपुर ड्रेन पर पुल निर्माण के लिये आन्दोलन शुरू किया। शुरुआत में लोगों ने भांति भांति की बातें की लेकिन इस नवयुवक पर कोई प्रभाव न पड़ा। अपनी धुन में लगे नवयुवक ने पचासों बार धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया। इतना सब होने के बाद भी जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेगीं। बावजूद इसके युवक ने हार नहीं मानी। अपने संघर्षों को पंख लगाते हुए इस युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसका परिणाम यह हुआ कि मौके का मुआयना करने एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच रिपोर्ट को शासन में भेजने का आश्वासन दिया। कार्यवाही शुरू होते देख जो लोग इस युवक की हंसी उड़ाते थे वह भी साथ हो लिए। धीरे धीरे कारवां विजय की ओर बढ़ चला था। सिंचाई विभाग के लोगों ने ड्रेन का ड्रोन सर्वे कार्य शुरू किया अंततः युवक की मेहनत रंग लायी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुल की मंजूरी दे दी। इस उत्साही युवक की मेहनत की चर्चा आज सलेमपुर गांव में की गयी तो गांव वाले बोल उठे जब तक सूरज चांद रहेगा पुनीत भैया का नाम रहेगा। इस गांव को अपने संघर्षों से पुल की सौगात देने वाले नवयुवक का नाम है पुनीत मिश्रा। अपना सब कुछ निछावर कर सलेमपुर गांव के लिये कठिन संघर्ष करने वाले पुनीत मिश्रा में समाजसेवा कूट कूट कर भरी है। किसान यूनियन के बाद पत्रकारिता के माध्यम से मजलूमों की आवाज बने पुनीत मिश्रा पर स्थानीय राजनीति के चलते पुलिस द्वारा तमाम फ़र्जी मुकदमे दर्ज कर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुनीत मिश्रा की समाजसेवा आज भी बदस्तूर जारी है। फिलहाल सलेमपुर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है इस कार्य से पुनीत ने यह सिद्ध कर दिया कि "जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। साथ ही एक कहावत को और सिद्ध कर दिया कि कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तबियत से उछालो यारो।
http:/🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
जिला मीडिया काइंम खुलास न्यूज चैनल रिपोर्ट
न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा
जिला मीडिया कांइम ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना
डिस्ट्रिक्ट हरदोई
🚨🚨🚨