परिक्रमा में योगदान देने वालों को दिया गया प्रशस्ति पत्र सम्मान
(पुनीत मिश्रा बेनीगंज)
बेनीगंज/हरदोई_84 कोसी परिक्रमा समिति की ओर से कोथावां ब्लाक के सभागार में बुधवार को 84 कोसी परिक्रमा में सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकारों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को समिति के अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायण दास नन्हकू व महामंत्री सचिव संतोष दास खाकी बनगढ़ आश्रम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बेनीगंज पुलिस व कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विपुल वर्मा तहसील संडीला नायब तहसीलदार संतोष कुमार और लेखपाल मनोज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संतोष दास खाकी ने कहा कि इस बार जनपद हरदोई के शासन प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं सुरक्षा व्यवस्था आदि पर सवाल खड़ा करना लाजिमी है परिक्रमा मेले के दौरान जो उम्मीदें की गई थी उन पर खरा नहीं उतर सका शासन-प्रशासन आने वाले समय में उम्मीद की जाएगी कि बेहतर करें। अन्य कमियों को समय रहते दूर करने उन्हें शासन-प्रशासन सरकार तक पहुंचाने में कलम के सिपाही मदद करें ऐसी अपेक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए 84 कोसी परिक्रमा के दौरान जनपद सीतापुर के शासन प्रशासन द्वारा की गई चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। इस मौके पर उमरारी गिरधरपुर पड़ाव प्रभारी दुर्गा शरण वर्मा परिक्रमा प्रस्तावक बिमल मिश्रा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी पत्रकार मौजूद रहे।http:/🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
जिला मीडिया काइंम खुलास न्यूज चैनल रिपोर्ट 
               न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा
          जिला मीडिया कांइम ब्यूरो चीफ
                शिवम कुमार अस्थाना 
                    डिस्ट्रिक्ट हरदोई 
                    हरदोई बेनीगंज 

أحدث أقدم