*सडक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत !*
_-पाली-रूपापुर रोड पर हुआ एक्सीडेंट_
.
*#हरदोई।* होली मिल कर बाइक से वापस घर लौट रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। पाली-रूपापुर रोड पर उसे किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की देर रात को होना बताया जा रहा है।
बताया गया है कि पाली थाने के रहतौरा गांव निवासी 42 वर्षीय रामप्रकाश उर्फ राणा पुत्र भइया लाल शुक्रवार को होली मिलने रूपापुर गया था। वहीं से देर रात को बाइक से वापस घर लौट रहा था।उसी बीच पाली-रूपापुर पेट्रोल पम्प के पास उसे किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामप्रकाश उर्फ राणा की वहीं पर मौत हो गई।इसका पता होते ही उसके घर वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रामप्रकाश उर्फ राणा की भौजाई शीतला देवी की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए हादसे की जांच शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है।
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जी की ख़बर
जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना
डिस्ट्रिक्ट हरदोई
बेनीगंज