*हरदोई में कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप !*
*#हरदोई।* कुछ ठहरने के बाद कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा दिया है। डा.राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ से दो और एक निजी हास्पिटल से आई एक पाज़िटिव रिपोर्ट से हर कोई घबरा गया है। हालांकि सरकार का अभी भी दावा है कि कोविड-19 को फिलहाल काबू कर लिया गया है।
.
लोगों के ज़ेहन से लॉक डाउन का डर अभी डाउन नहीं हुआ था कि फिर से कोरोना की 3-3 पाज़िटिव रिपोर्ट सामने आने से लोग सहम गए हैं। रविवार को डा.राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ से आई दो और उसके अगले दिन सोमवार को लखनऊ के ही एक निजी हास्पिटल से आई कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट से न सिर्फ लोगों में दहशत है बल्कि स्वास्थ्य महकमा भी डरा हुआ है। खास बात है कि जो पाज़िटिव रिपोर्ट आई है,वह तीनों महिलाओं की है। हालांकि सरकार का दावे के साथ कहना है कि कोरोना को काफी हद तक काबू कर लिया गया है। लेकिन 3-3 पाज़िटिव रिपोर्ट का आना सरकारी दावे को आईना दिखाने जैसा है।
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
जिला मीडिया काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
काइंम खुलासा न्यूज चैनल रिपोर्ट
जिला मीडिया काइंम ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना
डिस्ट्रिक्ट हरदोई
हरदोई