मितौली खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली अधीक्षक डॉ देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह उर्फ मोनू व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता की मौजूदगी में फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया गया । जिसमें जिला लखीमपुर खीरी से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश शुक्ल व उनकी टीम के द्वारा समस्त मानसिक रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया. 
अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने आए हुए मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्त एवं मानसिक रोग चिकित्सक अखिलेश शुक्ल ने निम्न लक्षण वाले लोगों को मानसिक विकार के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया । नींद कम आना या अत्यधिक नींद आना, मिर्गी बेहोशी या किसी प्रकार के दौरे आना, भूत प्रेत आदि  की छाया का भ्रम होना, नशीले पदार्थों का सेवन तथा उससे उत्पन्न मानसिक व्यवहारिक समस्याओं जैसे मारपीट गुस्सा चिड़चिड़ापन का होना, तनाव उलझन घबराहट व बेचैनी के लक्षण दिखाई देना। साथ ही शिविर में विकासखंड मितौली में तैनात समस्त सी एच ओ को लैपटॉप वितरण भी किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शमशाद अली, शिवेंद्र सिंह ,तैयब सिद्दीकी डॉ रेनू बैसवार ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के सभी अधिकारी कर्मचारी मीडिया कर्मी मरीज व अभिभावक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- संदीप कुमार जीतू
क्राइम खुलासा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
أحدث أقدم