संवाददाता संदीप कुमार जीतू
लखीमपुर खीरी | जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी डॉक्टर अनिल कुमार गुप्त के नेतृत्व में विकासखंड मितौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया जिसमें 1250 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ और निशुल्क जांच कर, दवाएं वितरित की गई ।जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मलेरिया विभाग ,पंचायती राज, आयुर्वेद विभाग, होम्योपैथिक डिपार्मेंट, दिव्यांग कल्याण विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग, कोविड-19 सैंपल , किशोर स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ,अंधता निवारण कार्यक्रम ,क्षय रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण ,कुष्ठ रोग, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मनु चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन के द्वारा शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने शिविर लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई जन कल्याण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सके उनके द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य कार्ड लाभार्थियों को प्रदान किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनिल कुमार गुप्त ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठायें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पर शीघ्र अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे की सुविधा एवं सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी ताकि मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भटकना ना पड़े कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद तैयब सिद्दीकी एवं डॉ केके भार्गव द्वारा किया गया ।आशा उर्मिला देवी, द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडे, सीडीपीओ सुशीला देवी, डॉक्टर अखिलेश वर्मा , पुरुषोत्तम वर्मा, उस्मान यूपी, रेनू बैसवार, शोएब अख्तर, संदीप वर्मा, एलटी शिवेंद्र सिंह ,अमित सक्सेना, रोहित पाल, श्याम श्रीवास्तव ,अभिषेक मिश्र, शिव फार्मासिस्ट, आशीष वर्मा ,पंकज वर्मा ,नीतीश कुमार, दिलाराम गौतम, मनोज भदौरिया, धर्मेंद्र दीक्षित,चंद्रशेखर वर्मा, मोहन लाल यादव, समशाद अली सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।