पयागपुर बहराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में आने वाली प्रसूताओं को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता। प्रसव के दौरान लगने वाली दस्ताना चिमटी ब्लैट प्राइवेट मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है। बस प्रशव के नाम पर मनमाना पैसे की वसूली की जाती। पैसा ना देने वाले मरीजों का हाल तैनात स्टाफ नर्स नहीं जानती। आज रात 12:00 बजे जब मीडिया टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रपयागपुर पहुंचा तो ग्राम धौली मंगराइचपुरवा। से प्रसूता को लेकर पहुंचे थाने तिवारी को मेडिकल स्टोर से दस्ताना, चिमटी,फ्लैट लाने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रसूता श्री मती सोनी पत्नी अरविंद तिवारी के नजदीक स्टाफ नर्स पहुंची । इस बाबत में मौजूद स्टाफ नर्स से जब पूछा गया तो कोई उत्तर नहीं दिया।मालूम हो कि पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली प्रसूताओं को सुविधा के नाम पर खिलवाड़ किया जाता। इस बाबत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच से दूरभाष 09454455262 पर बात करने की कोशिश की गई परंतु घंटी बजती रही फोन नहीं उठा।

खास रिपोर्ट:-जीतेन्द्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज़
09919321023,6306439722
Previous Post Next Post