ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच 
   जनपद बहराइच में अपने चहेते पत्रकारों के आने पर कुर्सी छोड़ खड़े हो जाते वारिश सिद्दीकी जिला सूचना अधिकारी बहराइच
  जनपद बहराइच के जिला सूचना कार्यालय में कई वर्षों से जमे वारिस सिद्दीकी जिला सूचना अधिकारी अपने चहेते पत्रकारों के आने पर उन्हें अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े जाते हैं वहीं छोटे छोटे पत्रकारों से कहते हैं कि तुम्हारा अखबार नहीं आ रहा है तो किसी को कहते हैं कि तुम्हारा पोर्टल है तो किसी को कहते हैं तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है जिसकी वजह से पास नहीं जा किया जा सकता अब यह देखना है कि जिन पत्रकारों को जिला सूचना अधिकारी बहराइच वारिस सिद्दीकी द्वारा चुनाव पास जारी किया गया है क्या उन सब पत्रकारों का दैनिक अखबार आ रहा है क्या उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं पंजीकृत है क्या
 उनका पोर्टल नहीं है जिसकी वजह से उन पत्रकारों को पास जारी किया गया है यदि पास जारी किए गए पत्रकारों का भी पोर्टल है उनके खिलाफ भी अपराधी मुकदमा पंजीकृत है उनका भी दैनिक अखबार नहीं आ रहा है तो उन्हें कैसे पास जारी किया गया क्या जो पत्रकार उनके चहेते है उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है।
प्रेषक जीतेंद्र तिवारी 
संपादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023,6306439722
Previous Post Next Post