कल दिनांक 14अप्रैल2022 दिन व्रहस्पतिवार को राष्ट्रीय शक्ति दल के जिला मुख्यालय लोधीपुर मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई । राष्ट्रीय शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सावित्री शर्मा जी ने बाबा साहब के चित्र पे माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और कहा की आज बाबा साहब की वजह से ही हमे सम्मान मिला है और उन्होंने हमेशा दलितों पिछड़ों की लड़ाई लड़ी और हम सबको शिक्षा मे बराबर का दर्जा दिलाया । राष्ट्रीय महासचिव श्री शिव नंदन सागर जी वा महानगर अध्यक्ष श्री रामकृष्ण जी ने बाबा साहब के चित्र पे पुष्पांजलि अर्पित कर कहा की बाबा साहब ने हमारे हक के लिए लड़ाई लड़ी और उन्होंने समाज से कई कुरीतियों ,पाखंडो को दूर किया और आज उन्होंने हमे सही आजादी दिलाई, हमे समानता का अधिकार दिलाया और हम सबको बाबा साहब के पद चिन्हों व उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए । मनीष चंद्र जी ने कहा की बाबा साहब ने कहा था कि  शिक्षित बनो ! संगठित रहो!संघर्ष करो! कार्यक्रम मे जंगी,तपस्वी शर्मा , ममता पाठक ,बिंदु ,लक्ष्मी ,रमेश चंद्र ,राजेंद्र सक्सेना व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।शाहजहांपुर से क्राइम खुलासा के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रीय शक्ति दल के जिला मुख्यालय लोधीपुर मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई
Crime khulasa news
0
Comments
Tags
राजनीतिक