●● ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई आयोजित- 

●● दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र व पुरस्कार- 

●● प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा का होता प्रदर्शन :- योगेंद्र नाथ 

●●● सुलेख में प्रशांत यादव,दौड में प्रिंस रहे प्रथम 

(ललितपुर)विकास खंड बार की समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बार के परिसर में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बार योगेंद्र नाथ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी।प्रतियोगिता का आयोजन स्पेशल शिक्षक मदन मोहन राज, पुनीत कुमार ,जिला स्काउट शिक्षक संदीप पाठक एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पूर्णेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई।प्रतियोगिता के पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें सुलेख प्रतियोगिता में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन के प्रशांत यादव प्रथम,मनोज कुशवाहा द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरी सहना की भावना तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में सौ मीटर दौड में कम्पोजिट विद्यालय खैरा के प्रिंस प्रथम,प्राथमिक विद्यालय पुलवारा की साक्षी द्वितीय,कम्पोजिट विद्यालय डुलावन के मनोज कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे।कुर्सी दौड प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बार के राज प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय मोतीखेरा की रक्षा द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय डुलावन के प्रशांत यादव तृतीय स्थान पर रहे।गायन प्रतियोगिता में भावना प्रथम,राज द्वितीय, राखी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रशांत यादव प्रथम,भावना द्वितीय, राहुल कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। सान्त्वना पुरस्कार में सुमित,आर्यंस,प्रतीक्षा,शिवा,
विनीता कुशवाहा,शिवम्,कमल सिंह,शिवानी राजपूत चयनित किए गये। प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बार योगेंद्र नाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों से कहीं कम नहीं हैं।उन्हें प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाए तो वह और वेहतर प्रयास करके प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं।शासन द्वारा संचालित योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडा जाए।खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चों का मानसिक,शारीरिक व बौद्धिक विकास भी होता है।दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाए मुहैया कराई जा रही हैं जिसका लाभ लेकर दिव्यांग बच्चे ऊंचाइयों को छू रहे हैं।इस दौरान संतोष वर्मा,माधव सिंह यादव, राजेश्वरी चौहान, ओमप्रकाश लोहिया,संजय कुशवाहा, आशीष जैन,पुष्पेंद्र जैन,अजय सेन,प्रदीप कुशवाहा, संतोष कुमार, दीपक चतुर्वेदी, सौरभ गुप्ता,नासिर खांन,सुरेश कुमार, संजय तिवारी,सतीश रठानिया,अरविंद कुमार, संदीप कौशिक, विमलेश के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन संदीप पाठक एवं आभार मदन मोहन राज ने किया

रामजी तिवारी मडावरा
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post