(महरौनी-नाराहट सड़क मार्ग निर्माण हेतु)
प्रथम चरण-महरौनी से मिदरवाहा

नेतृत्व- युवा कवि पंकज पंडित ललितपुर

महरौनी- (ललितपुर)सेकड़ो युवाओं ने महरौनी नगर के इंद्रातिराहा एकत्र हुए अपनी पीड़ा को व्यक्त किया।
डबल इंजन की सरकार हजारों ग्रामवासियों ने चुनी लेकिन आज सड़क के लिये सड़क पर आज़ादी के 75 वर्ष वाद भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
बुंदेलखंड का विकास की दृष्टि उपेक्षित जिला जहाँ सड़क के लिए 1 एक दशक से भी हजारों युवाओं के संघर्ष को उपेक्षित किया जा रहा है। 
देश व राज्य की संवैधानिक प्रमुखों महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय से युवाओं ने सविनय सड़क पदयात्रा सुरु करके संदेश भेजा है, आजादी के 75 वर्ष वाद भी इस उपेक्षित व्यवहार का क्या कारण है।
क्या क्षेत्र के हजारों ग्रामवासी देश के नागरिक नही है।
चिकित्सालयों तक समय पर पहुचने के लिए पक्की सड़क हमारा अधिकार है।

रामजी तिवारी
जिला ब्यूरो क्राइम खुलासा न्यूज़ ललितपुर
Previous Post Next Post