शिवसेना बहराइच की मासिक बैठक 6 दिसबर की घसियारीपुरा स्थित नगर कार्यालय पर हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता ने की । इस बैठक में सर्वप्रथम बाला साहेब ठाकरे और कोठारी बंधुओ के चित्र पर माल्यार्पण करके 6 दिसम्बर को बाबरी ढांचे के विध्वंस पर कार सेवको के बलिदान को याद किया गया। जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब 6 दिसम्बर को कोठारी बंधुओ और हजारों कार सेवको ने बाबरी ढांचे को गिराया ,वह समय हिन्दुओ के लिए शौर्य का विषय था ,उसके पश्चात जब ढांचे को गिराने की जिम्मेदारी लेने की बारी आई तो उस समय के बड़े बड़े नाम पीछे हटने लगे , तब बाला साहेब आगे आये और उन्होंने कहा कि यदि शिवसैनिकों ने ढांचे को गिराया है तो ये गर्व का विषय है । बाला साहेब के इस बयान ने हजारों कारसेवकों के बलिदान के सम्मान को  और बढ़ा दिया था । शिवसैनिकों क् मूल मंत्र ही है 'गर्व से कहो हम हिन्दू है '। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी शिवसैनिकों क् स्प्ष्ट मत था कि अयोध्या में राम लला के मंदिर के बाद अब बहराइच के महृषि ब्लार्क के आश्रम की मुक्ति के लिए अभियान चलाना चाहिए । साथ ही ये भी तय हुआ कि शिवसेना का एक विशेष सदस्यता अभियान 31 दिसम्बर तक चलाया जाएगा ,जिसके लिए उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी ।
इस बैठक में शिवसेना जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता , विद्यार्थी सेना के जिला सचिव प्रेम कुमार दुबे , विद्यार्थी सेना के नगर महासचिव आयुष ,व्यापार सेना के नगर महासचिव विकास गुप्ता ,युवा सेना नगर अध्यक्ष प्रिंस मिश्रा, महसी विधानसभा प्रभारी टी.अरबिन्द कुमार बाबा भारती , रिसिया के मीडिया प्रभारी गिरधारी जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।

खास रिपोर्ट:-जीतेंद्र तिवारी
सम्पादक क्राइम खुलासा न्यूज
9919321023,6306439722
Previous Post Next Post