मुंबई :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के अभिनेता घनश्याम नाईक उर्फ नटू काका का आज दोपहर निधन हो गया है । 

गले का कैंसर बना मौत की वजह :- नटू काका की मौत का वजह उनके गले का कैंसर बतााया जा रहा है । 

250 से अधिक सिनेमा में कर चुके हैं काम :- 77 वर्ष के जयप्रकाश तकरीबन 250 सिनेमा और 300 है
से अधिक सिरियल में काम कर चुके हैं।
शो के निर्माता ने दिया विनम्र श्रद्धांजलि :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता असित मोदी ने जयप्रकाश नाईक उर्फ नटू काका को अपने ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

शो के तमाम कार्यकर्ता ने दिया विनम्र श्रद्धांजलि :- मौके पर दिलिप जोशी (जेठालाल) सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किए हैैं । 
 पिछले 14 सालों से नटू काका ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अभिनय के जरिए लोगों के दिल पर राज किया । 
सचमुच बालिवुड ने एक और चमकता हुआ सितारा खो दिया । 

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय
 संवाददाता
क्राईम खुलासा न्युज 
मुंबई 

أحدث أقدم